दूल्हे ने रख दी ऐसी डिमांड, दुल्हन हो गई शर्म से पानी-पानी, लेकिन भरपूर दिया साथ…
दूल्हे ने रख दी ऐसी डिमांड, दुल्हन हो गई शर्म से पानी-पानी, लेकिन भरपूर दिया साथ…
Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहता है. कभी रिश्तेदार और परिवार वाले मस्ती में डांस करते नजर आते हैं तो कभी दूल्हा-दुल्हन करते नजर आते हैं. कभी शादी की मजेदार कहानियां वायरल होती हैं तो कभी इमोशनल पल कैमरे में कैद हो जाते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के लिए खास डांस करता नजर आ रहा है. दूल्हे का डांस देख पत्नी भावुक हो गई. इस वीडियो को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो एक शादी का है. वीडियो में दुल्हनकुर्सी पर बैठी नजर आ रही है जबकि दूल्हा उसके सामने डांस करता नजर आ रहा है. दूल्हे की बहनें और भाई उसके चारों ओर खड़े हैं और वे भी उसके साथ खूबसूरत डांस कर रहे हैं.
दुल्हन कुर्सी पर बैठकर दूल्हे का डांस देख रही है. उसके चेहरे की खुशी सातवें आसमान पर है. इसके बाद दूल्हा, दुल्हन के पास जाता है और उसे उठाकर उसके सामने डांस करता है. दुल्हन दूल्हे का यह अंदाज देख चौंक जाती है और तुरंत भावुक हो जाती है. वह फूट-फूट कर रोने लगती है. इसके बाद सभी लोग उसके आसपास इकट्ठा हो जाते हैं. इस वीडियो को देखकर आप भावुक हो जाएंगे तो कुछ लोगों को अपनी शादी याद आ जाएगी. इस दौरान वह शर्माती भी है.
दूल्हे ने साथ में डांस करने की रखी डिमांड
वीडियो में कुछ देर बाद दूल्हे की डिमांड पर दुल्हन भी दूल्हे का डांस में साथ देने लगती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट tejujadhavs से शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छे… भाभी को हमेशा खुश रखना.’ एक अन्य ने लिखा ‘दुल्हन बहुत भाग्यशानी है… उसे ऐसा समर्पित और प्यार करने वाला पति मिला है…’
Tags: Bride groom, Viral video
FIRST PUBLISHED :
June 15, 2024, 09:02 IST