होमन्यूज़विश्वदुनिया में बज रहा डिजिटल इंडिया का डंका! मॉरीशस और UAE के बाद अब इस मुस्लिम देश में भी चलेगा रुपे कार्ड
India Maldives Relations: भारत सरकार ने यूपीआई (UPI) की मजबूती को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. दुनिया के कई देशों में रुपे कार्ड की सेवा शुरू हो चुकी है. अब इस लिस्ट में मालदीव का भी नाम जुड़ गया है.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 25 May 2024 09:16 PM (IST)
इस मुस्लिम देश में भी चलेगा रुपे कार्ड (फाइल फोटो) ( Image Source :Getty )
India Maldives Relations: मालदीव में जल्दी ही भारत का रुपे कार्ड शुरू होगा. इससे मालदीव की मुद्रा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब मालदीव और भारत बीच द्विपक्षीय संबंध थोड़ा असहज है.दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का रुपे भारत में वैश्विक कार्ड भुगतान नेटवर्क में शामिल पहला कार्ड है. इसे भारत में एटीएम, समान की खरीद-बिक्री में भुगतान करने और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर व्यापक स्वीकृति प्राप्त है.
आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद ने भारत के रुपे सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन द्विपक्षीय व्यापार में स्थानीय मुद्रा का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. सईद ने सरकारी समाचार चैनल पीएसएम न्यूज से कहा, ‘‘भारत की रुपे सेवा की शुरूआत से मालदीव की रुफिया (एमवीआर) को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.” उन्होंने यह भी कहा कि डॉलर के मुद्दे का निपटान करना और स्थानीय मुद्रा को मजबूत करना मौजूदा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अब मालदीव में शुरू होगी रुपे सेवा
हालांकि, उन्होंने रुपे सेवा शुरू किये जाने के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की. समाचार पोर्टल कॉरपोरेट मालदीव्स डॉटकॉम ने पिछले सप्ताह सईद के हवाले से कहा था कि कार्ड का उपयोग मालदीव में रुपये में लेनदेन के लिए किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि हम वर्तमान में रुपये में भुगतान की सुविधा के रास्ते तलाशने के लिए भारत के साथ चर्चा कर रहे हैं.
इन देशों में शुरू हो चुकी है सेवा
आपको बता दें कि भारत सरकार ने यूपीआई (UPI) की मजबूती को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. दुनिया के कई देशों में रुपे कार्ड की सेवा शुरू हो चुकी है. इनमें अब तक 7 देश शामिल है, जिसमें फ्रांस, सिंगापुर, मॉरिशस, श्रीलंका, भूटान और UAE शामिल हैं.
Published at : 25 May 2024 09:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बढ़ा तूफान ‘रेमल’ का खौफ! बंद हुआ कोलकाता एयरपोर्ट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
कौन होगा इंडिया गठबंधन की तरफ से PM का चेहरा? अखिलेश के विधायक ने कर दिया ऐलान
आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में जमेगा माहौल, अमेरिकी बैंड करेगा परफॉर्म
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आते ही छा गए अनिल और फराह, खुला जोक्स का पिटारा
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर