बहराइच में देहात कोतवाली इलाके में स्थित बहादुर चक में एक दुकान के अंदर युवक का फंदे से लटकता शव मिला। युवक का फोन दुकान के बाहर पड़ा था। वही उसका पैर जमीन से लगा हुआ था। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में
.
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने में स्थित मनोहरापुर ग्राम का रहने वाले अब्दुल कय्यूम उम्र 19 साल की देहात कोतवाली के बहराइच बलरामपुर हाईवे के बहादुरचक चौराहे के पास बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। मंगलवार रात अब्दुल कय्यूम दुकान में सोने पहुंचा। बुधवार सुबह जब दुकान खोलने बड़ा भाई पहुंचा तो शटर के बाहर अब्दुल कय्युम का मोबाइल देखा शटर भी हल्का सा खुला हुआ था, जिसे उठाने पर भाई के होश उड़ गए। दुकान के अंदर अब्दुल कय्यूम का शव रस्सी के फंदे से लटक रहा था। दोनों पैर जमीन पर लगे थे। उसने इसकी सूचना परिजनों के साथ पुलिस को दी।
कय्यूम किसी युवती से भी मोबाइल पर बातचीत करता था
सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने तहकीकात शुरू की। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंच जांच की। मृतक के बड़े भाई अलीम ने बताया कि उनका भूमि विवाद चल रहा है। कय्यूम किसी युवती से भी मोबाइल पर बातचीत करता था। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।