दिवाली के बाद और जहरीली हुई दिल्ली की हवा, आनंद विहार में हालत सबसे ज्यादा खराब
Delhi Pollution: दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया. जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: zaheent | Updated at : 02 Nov 2024 11:06 PM (IST)
दिल्ली में जहरीली हुई हवा
Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली में हवा और जहरीली हो गई है. राजधानी में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब दर्ज की गई. यहां एक्यूआई एक बार फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया. हालांकि, इसमें सुबह के समय सुधार देखा गया था.
राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शनिवार शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक है. यहां आनंद विहार में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया, जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जिसका स्तर 300 से ऊपर था. वहीं पड़ोसी गाजियाबाद (330) में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
NCR में क्या है AQI का हाल
हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम (209), ग्रेटर नोएडा (250) और नोएडा (269) में एक्यूआई का स्तर थोड़ा बेहतर रहा और ये ‘खराब’ श्रेणी में आ गए, जबकि फरीदाबाद का एक्यूआई (166) मध्यम श्रेणी में रहा. दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किए जाने के बावजूद, अनुकूल हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता अपेक्षा के अनुरूप ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं पहुंची.
दिल्ली में आज ऐसा रहा मौसम
दिन और रात के समय धुंध के साथ तेज हवाएं राष्ट्रीय राजधानी को घेरे रहीं, जिससे सर्दी के आगमन का संकेत मिल रहा है. दिल्ली में दिन का तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था. दिन के दौरान आर्द्रता 62 प्रतिशत से 88 प्रतिशत के बीच रही.
रविवार को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरा छाए रहने तथा दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ये है AQI का पैमाना
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में यमुना किनारे छठ मनाने को लेकर सियासत तेज, AAP के आरोप पर BJP ने किया पलटवार
Published at : 02 Nov 2024 10:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिवाली के बाद और जहरीली हुई दिल्ली की हवा, आनंद विहार में हालत सबसे ज्यादा खराब
बेटी संग दामाद की फिल्म देखने पहुंचीं तनुजा, रेड ड्रेस में दिखीं ‘सिंघम’ के बेटी
Exclusive: आप भी तो मुसलमान लामबंदी की बात करते हैं? देखें, असदुद्दीन ओवैसी ने क्या दिया जवाब
गोल्ड ने दिया धनाधन रिटर्न, संवत 2080 में निवेशकों को कराई 32 फीसदी की कमाई
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमन राजStringer