Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम हो रही बारिश, इन 3 राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट
नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर कई इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश से उमस से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून नीचे की ओर खिसकना शुरू हो गया है और इस सप्ताह तटीय केरल, कर्नाटक और कोंकण गोवा की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है.
मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा कि केरल, कर्नाटक और गोवा के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में 20 सेमी से ज़्यादा बारिश होगी. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने रत्नागिरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, परभणी, हिंगोली, अमरावती, वर्धा और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और धुले के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश का वीडियो
दिल्ली एनसीआर में सोमवार की सुबह हो रही बारिश का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया है. कई इलाकों पंडित पंत मार्ग, जनपथ और सिविल लाइन्स का वीडियो शोयर किया है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए। वीडियो सिविल लाइन्स से है। pic.twitter.com/tPc9DY7F1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
केरल के कई शहरों के लिए अलर्ट
उधर, आईएमडी ने सोमवार को केरल के मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट और एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश और आंधी के कारण केरल के छह जिलों में स्कूल और कॉलेज 15 जुलाई को बंद रहेंगे.
दिल्ली के लिए भी अलर्ट?
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने एएनआई को बताया, ‘मानसून आज से नीचे की ओर बढ़ रहा है. हम आने वाले दिनों के लिए तटीय कर्नाटक, केरल और कोंकण गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं. वहां 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी. दिल्ली के लिए कोई अलर्ट नहीं है.’
Tags: Delhi, Delhi Rain, NCR News
FIRST PUBLISHED :
July 15, 2024, 10:14 IST