Monsoon Weather Report: दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं से राहत, देहरादून से लेकर महाराष्ट्र-गोवा तक में हाहाकार
नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में मानसून सक्रिय हो चुका है. इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी में तकरीबन हर दिन किसी न किसी इलाके में बारिश हो रही है. रविवार को ठंडी हवा चलने से दिल्ली एनसीआर वालों ने उमस वाली गर्मी से राहत महसूस की. शनिवार को उमस के चलते लोग पसीने से तर-बतर रहे थे. रविवार को इससे काफी कुछ राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गोवा में भी मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2 डिग्री कम है. IMD ने बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. रविवार सुबह आर्द्रता 80 प्रतिशत रही. अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी का AQI 60 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.
10 घंटे में 153 MM बारिश से त्राहिमाम, IMD बोला- 4 दिनों तक यूं ही बरसते रहेंगे बादल
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में 7 और 8 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने संबंधी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर चारधाम यात्रा रविवार को अस्थायी रूप से रोक दी गई. गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, इसके मद्देनजर सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता है कि वे 7 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा के लिए रवाना न हों. उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर निकल चुके हैं, उन्हें मौसम ठीक होने तक उसी स्थान पर रुकना चाहिए जहां वे अभी हैं. पिछले कुछ दिन से उत्तराखंड के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है और बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग कई स्थानों पर पहाड़ी से नीचे गिर रहे मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है.
ठाणे में रेल सेवा प्रभावित
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा और टिटवाला स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भारी बारिश और एक पेड़ गिरने के कारण रविवार सुबह बाधित हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी बारिश के कारण आटगांव और तानशेट स्टेशन के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से पटरियां अवरुद्ध हो गईं, जिससे कल्याण-कसारा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे पटरियों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया. वाशिंद के पास ओवरहेड इक्विपमेंट का एक खंभा झुक गया और एक ट्रेन का पेंटोग्राफ उसमें उलझ गया. बता दें कि मध्य रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन 30 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Delhi Rain, IMD alert, IMD forecast, National News
FIRST PUBLISHED :
July 7, 2024, 19:49 IST