होमफोटो गैलरीइंडियादिल्ली-NCR में आज से बदलेगा मौसम, उमस से मिलेगी राहत! पंजाब-हरियाणा-यूपी में कैसा रहेगा मौसम, जानें ताजा अपडेट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है.
By : एबीपी लाइव, एजेंसी | Updated at : 22 Jul 2024 07:36 AM (IST)
Rain Alert: आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बारिश से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.
आईएमडी ने कहा कि आज उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार (22 जुलाई, 2204) को यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने विदर्भ क्षेत्र के अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना के साथ लोगों को सलाह दी कि जब तक आवश्यक न हो वे अपने घरों से बाहर न निकलें.
मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में रविवार (21 जुलाई, 2024) शाम तक 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई, जिससे कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा और जलभराव के कारण लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया. मध्य महाराष्ट्र में बारिश की संभावना के कारण फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश होने की ही संभावना है. यानी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार (22 जुलाई, 2024) को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
Published at : 22 Jul 2024 07:33 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जम्मू के राजौरी में सेना की चौकी पर हमला करने पहुंचे थे आतंकी, मिला मुंहतोड़ जवाब, एनकाउंटर जारी
‘फर्जी नंबर-1’, अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर भड़के गोविंदानंद सरस्वती! प्रियंका को लपेटा- उन्हें…
हिमाचल में तीन नवनिर्वाचित विधायक आज लेंगे शपथ, पूरी होगी विधानसभा में सदस्यों की संख्या
बिना इंटरनेट के भेज सकेंगे बड़ी-बड़ी फाइल्स, WhatsApp पर आ रहा बड़े काम का फीचर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र