Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
Home देश दिल्‍ली NCR के 60 स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली, इंटरपोल से मदद की तैयारी

दिल्‍ली NCR के 60 स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली, इंटरपोल से मदद की तैयारी

by
0 comment

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली के दर्जनों स्‍कूलों में बम होने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. संबंध‍ित स्‍कूलों में पुलिस के साथ ही बॉम्‍ब स्‍क्‍वॉड और स्‍नीफर डॉग की टीम को भेजा गया है. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के दस्‍ते को भी मौके पर भेजा गया है. दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट के पास 60 स्‍कूलों से बम होने की सूचना को लेकर कॉल आया है. वहीं, कई नामी-गिरामी स्‍कूलों में बम की सूचना पर अन्‍य स्‍कूलों में भी एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. दिल्‍ली के शीर्ष अधिकारियों ने अभिभावकों और बच्‍चों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, अभी तक की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.

दिल्‍ली-एनसीआर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. द्वाराका और बसंत विहार स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS Dwarka) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. चाणक्‍यपुर में स्थित संस्‍कृति स्‍कूल में भी बम होने की सूचना मिली है. दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी स्‍कूलों के परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्‍ता और अग्निशमन विभाग का दस्‍ता भी मौके पर पहुंच चुका है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा के भी एक स्‍कूल में बम होने की सूचना मिली है. इस तरह दिल्‍ली-एनसीआर के 60 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली मची हुई है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्‍कूल परिसर को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं बम हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तकरीबन 6:10 बजे द्वारका स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) में बम होने की सूचना दी गई थी. स्‍कूल में बम होने की सूचना से दिल्‍ली पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बम निरोधक दस्‍ता (Bomb Disposal Squad) और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है. दूसरी तरफ, बम की तलाश में डीपीएस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि स्थिति का पता लगाया जा सके.

इन स्‍कूलों को मिली धमकी
DPS Mathura Road
DPS Vasant kunj
DPS Dwarka
DPS Noida sec 30
DPS Greater Noida
Mother mary, Mayur Vihar
Sanskriti, Chankyapuri
DAV school Shresth Vihar
Amity Saket
Springdales Pusa Road
Sri Ram world school Dwarka
St Thomas Chawla
GD Goinka, Sarita Vihar
Sachdeva Global School Dwarka
DAV Vikaspuri
BGS international school Dwarka
Ramjas rk puram
NKBPS, ROHINI
प्रीत विहार स्थित Hillwoods अकादेमी
Ryan international school

इन स्‍कूलों में बम की सूचना
बुधवार सुबह दिल्ली के 8 स्कूलों में बम होने की PCR कॉल मिलने से दिल्‍ली पुलिस हरकत में आ गई. यह कोई साजिश है या किसी की शरारत, फिलहाल दिल्‍ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र में स्थित संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्‍कूल, द्वारका और बसंत विहार DPS स्कूल में बम होने की सूचना से खलबली मच गई. इसे अलावा डीएवी स्‍कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल (साकेत) में भी बम होने की सूचना मिली है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित डीपीएस में भी बम होने की सूचना मिली है. अभी तक कुल 14 स्‍कूलों में बम होने की सूचना मिली है. सभी संबंधित स्‍कूलों के बच्‍चों को घर भेज दिया गया है.

दिल्ली में एक बड़े स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया, मचा हड़कंप

दिल्‍ली पुलिस को मिली थी सूचना
दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि डीपएस द्वारका से स्‍कूल में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के तत्‍काल बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम के साथ बॉम्‍ब डिस्‍पोजल स्‍क्‍वॉड और अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. साथ में दमकल की गाड़ियां भी डीपीएस द्वारका पहुंच गई हैं. फिलहाल पूरे स्‍कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि बम के बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट हो सके. दूसरी तरफ, स्‍कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.

फरवरी में भी एक स्‍कूल को मिली थी धमकी
इस साल फरवरी में दक्षिण के आरके पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली थी. पुलिस ने बताया कि इस जानकारी के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया था और विस्फोटक सामग्री का तलाशी अभियान शुरू किया गया था. लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में भी ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में केवल अफवाह निकली थी. इसी तरह पहले भी मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई के महीने में इसी तरीके से ईमेल मिला था. उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह ही साबित हुई थी.

(इनपुट: एएनआई)

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.