Chhath Puja 2024: दिल्ली से पटना तक आस्था और संस्कृति का संगम, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्ध्य, देखें तस्वीरें
Chhath Puja 2024: भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा का आज चौथा और अंतिम दिन है. पावन छठ पर्व नहाय-खाय से शुरू होकर उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही समाप्त हो गई. कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन छठ पूजा की जाती है. आखिरी दिन भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के लिए भारत के कोने-कोने में घाटों पर व्रतियों की भीड़ देखी गई.
01
छठ पूजा के आखिरी दिन भास्कर भगवान को सुबह के 6 बजकर 38 मिनट पर अर्ध्य दिया गया. हालांकि, घाट पर पहुंचने का सिलसिला सुबह के 4 बजे से ही शुरू हो गई थी. सूर्य भगवान के उदय से पहले व्रति घाट पर पहुंच कर फलों और ठेकुआ से बने प्रसाद को सजाने लगती हैं.
02
देश की तमाम घाटों से व्रतियों की अर्ध्य देते हुए तस्वीरें सामने आ रही हैं. ये दिल्ली-एनसीआर की नोएडा की तस्वीर है. छठ के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नोएडा स्टेडियम में तैयारी कर रही और छठी मईया की गीत गा रही व्रति की तस्वीर है. वाराणासी घाट पर भी व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया.
03
छठ पर्व के अंतिम दिन उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के लिए श्रद्धालु पटना कॉलेज घाट पर पहुंचे. देश की राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के अंतिम दिन उगतेघाट पर सूर्य को अर्घ्य दने के लिए व्रतियों का भीड़ शुरू हो गई थी. लोगों ने बड़े ही उत्साह में प्रभु भास्कर को अर्ध्य देने की तैयारी में जुटे थे. दिल्ली के आईटीओ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
04
गोरखपुर के गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ घाट पर छठ की तैयारी चल रही है. सुबह से ही व्रतियों का आना-जाना शुरू हो गया था. टिमटिमाते दिए के साथ हाथ जोड़े व्रति भगवान भास्कर के उदय होने का इंतजार कर रही हैं. पटना के दिघा घाट और पटना कॉलेज घाट पर व्रतियो ने भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर व्रत तोड़ा.
05
भारत के कोने-कोने से घाटों की तस्वीरें सामने आईं हैं. छठ पर्व के अंतिम दिन उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के लिए छठ व्रती सूर्य उपासना कर रही हैं. वहीं, तमिलनाडु के चेन्नई के मरीना बीच पर छठ व्रतियों ने आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. ओडिशा के भुवनेश्वर में व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर छठ पूजा की समाप्ति की. बेंगलुरू में भी बड़े उत्साह के साथ सूर्य भगवान को सुबह का अर्ध्य दिया गया.
06
मुंबई में छठ पूजा के अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुबह घाट पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘मंबई की जुहू चौपाटी पर बहुत बड़े पैमाने पर हमारी माताएं बहनें और भाई छठी मईया की पूजा करने के लिए और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए यहां आते हैं. मैं उनके दर्शन करने के लिए यहां आया हूं. देश के सभी छठ व्रतियों को मैं छठ पर्व की शुभकामनाएं देता हूं. भगवान सूर्य देव हमारे असीम ऊर्जा के अधिपति हैं. मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश और महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हमें ऊर्जा प्रदान करें.’