Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यह क्या हो रहा है…लापरवाह होते ही लग जा रहा चूना, पैसेंजर कर रहे बाप-बाप
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, मेट्रो में पिछले साल की तुलना में चोरी के मामलों में कम से कम 242 की बढ़ोतर हुई है. इस साल अब तक दिल्ली मेट्रो में चोरी के 3,952 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें कहा गया है कि पिछले साल 8 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो में चोरी के कम से कम 3,709 मामले दर्ज किए गए थे. सूत्रों ने बताया कि चोरी के इन मामलों में यात्रियों और मेट्रो कर्मचारियों की जेब काटना, मोबाइल फोन, पर्स या अन्य कीमती सामान गायब होना शामिल है. चोरों ने मेट्रो की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.
जानकारी के अनुसार, 3,952 मामलों में से चोरी के कम से कम 3,898 मामले ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज किए गए और उनमें से 548 मामले इस साल 8 सितंबर तक सुलझाए गए. आंकड़ों से पता चलता है कि 3,709 मामलों में से, चोरी के कम से कम 3,648 मामले ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज किए गए थे और उनमें से 1,471 मामले 2023 की इसी अवधि में हल किए गए थे. आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल 8 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो के परिसर से मोटर वाहन चोरी के कम से कम 81 मामले और पिछले साल की समान अवधि में 72 मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल 8 सितंबर तक 2024 में कम से कम 56 और 2023 में 61 मामले सुलझाए गए हैं.
स्नैचिंग और डकैती
आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि स्नैचिंग के कम से कम तीन मामले सामने आए थे और उनमें से दो को इस साल 8 सितंबर तक सुलझा लिया गया है. पिछले साल इसी अवधि में झपटमारी के दो मामले सामने आये थे और दोनों सुलझ गये थे. साल 2024 में 8 सितंबर तक डकैती के कम से कम 5 मामले दर्ज किए गए और उनमें से 4 को सुलझा लिया गया है, जबकि 2023 में इसी अवधि में चोरी का केवल एक मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) यात्रियों की आवाजाही के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्मों पर अपने सुरक्षा गार्ड भी तैनात करता है.
16 मेट्रो पुलिस स्टेशन
दिल्ली में 190 मेट्रो स्टेशनों के लिए 16 मेट्रो पुलिस स्टेशन हैं, जहां मामले दर्ज किए जाते हैं और दिल्ली पुलिस द्वारा जांच की जाती है. सीआईएसएफ कर्मियों के अलावा जो तलाशी और जांच करते हैं, दिल्ली पुलिस के कर्मी मेट्रो ट्रेनों और उसके परिसर में गश्त करते हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मेट्रो पुलिस डीएमआरसी और सीआईएसएफ के साथ मिलकर मेट्रो को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर सुरक्षा उपाय करती रहती है.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
September 13, 2024, 23:47 IST