Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो पर हमले की साजिश? पटरियों पर मिली ऐसी चीज, हर तरफ मचा हड़कंप, सेवाएं बाधित
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो पर हमले की साजिश? पटरियों पर मिली ऐसी चीज, हर तरफ मचा हड़कंप, सेवाएं बाधित
नई दिल्ली. मेट्रो ट्रेन सेवा दिल्ली और आसपास के लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है. दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों के लाखों लोग रोजना यात्रा करते हैं. ऑफिस जाने वालों के साथ ही दैनिक कामकाज और दिल्ली घूमने-फिरने आने वाले लोगों के लिए मेट्रो सेवा किसी वरदान से कम नहीं. कम खर्च में बिना किसी ट्रैफिक जाम के AC के साथ ट्रैवल करने का मजा आमलोग लेते हैं. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं यदि कुछ घंटों के लिए भी बंद हो जाए तो इससे लाखों लोग प्रभावित हो जाएंगे. कुछ ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर बाद दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर सामने आया, जब मेट्रो ट्रेन की सेवाओं को नियंत्रित करना पड़ा. इससे सेवाएं बाधित हुईं. लोगों को 39 मिनट तक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को उत्तम नगर ईस्ट और उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन पड़ा दिखाई दिया. इस वजह से 30 मिनट से अधिक समय तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं. DMRC के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, दोपहर बाद दो बजकर 50 मिनट से तीन बजकर 29 मिनट तक ट्रेन सेवाएं नियंत्रित कर दी गईं. इस दौरान ड्रोन को पटरियों से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं.
दिल्ली मेट्रो ने दी बड़ी खुशखबरी, 2026 तक इन 3 कॉरिडोर का काम हो जाएगा पूरा, बस इस कारण अटका है काम
सिंगल ट्रैक पर चलती रहीं ट्रेनें
उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी वेस्ट के बीच और उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच सिंगल ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहीं. एक ही लाइन पर ट्रेनों का ऑपरेशन होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों पर दोनों लाइन यानी जनकपुरी पश्चिम से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 खंड पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक सामान्य सेवाएं पूरी तरह से दोपहर तीन बजकर 29 मिनट से बहाल हो गईं.
हमले की साजिश या कुछ और
ब्लू मेट्रो रूट पर ड्रोन पाए जाने पर महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मेट्रो के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्रोन को हटाया. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि ड्रोन दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर कैसे पहुंचा. क्या हमल की साजिश थी या इसके पीछे कहानी कुछ और है. कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूद गया था. ट्रेन के सामने कूदने से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई. उसने कहा कि यह घटना सोमवार शाम 5:47 बजे हुई जब कुमार लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गया.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, National News
FIRST PUBLISHED :
October 2, 2024, 22:04 IST