Today Weather: दिल्ली-NCR में आज मूसलाधार बारिश? IMD का इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट, जानें यूपी बिहार का हाल
/
/
/
Today Weather: दिल्ली-NCR में आज मूसलाधार बारिश? IMD का इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट, जानें यूपी बिहार का हाल
Today Weather: दिल्ली-NCR में आज मूसलाधार बारिश? IMD का इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट, जानें यूपी बिहार का हाल
मानसून अब धीरे-धीरे पूर्वी बंगाल की खाड़ी के आसपास के राज्यों के पास सिमटने लगा है. मगर, आईएमडी ने बताया कि शनिवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश हुई. गुरुग्राम के पटौदी में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं, उत्तराखंड ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ भाग और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले मैदान में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर में दिनभर धूप छांव का खेल चलता रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई.
वही, आईएमडी ने बताया कि पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है और मानसून का ट्रफ पश्चिमी घाट से होकर के गुजर रहा है. पश्चिमी घाट से लगे राज्य में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम विभाग ने बताया कि बिहार पूर्वी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा झारखंड बंगाल मणिपुर त्रिपुरा और नागालैंड को छोड़ दें तो देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून के एक्टिविटी लगभग ना के बराबर हो गई है.
मौसम विभाग में बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत से दिल्ली में हुए जमकर बारिश की वजह से वीकेंड का काफी सुहावना बना रहेगा और हवाओं में नमी बनी रहेगी. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार का सामान्य तापमान से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम था. आईएमडी ने रविवार को भी दिल्ली का मौसम काफी सुखद रहने का संभावना जताया हैं.
मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही उड़ीसा में भी आज भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने इन तीन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, आईएमडी ने रविवार को झारखंड बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों के लिए मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गंगा वाले हिस्सों में भी आज मूसलाधार बारिश होगी, साथ ही मणिपुर, त्रिपुरा, और मिजोरम में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया.
Tags: Delhi Rain, Latest weather news
FIRST PUBLISHED :
September 15, 2024, 06:13 IST