दिल्ली में कुदरत का कर्फ्यू, IGI एयरपोर्ट पर अटकीं 507 फ्लाइट्स, IMD की वॉर्निंग- अभी और बिगड़ेंगे हालात
/
/
/
दिल्ली में कुदरत का कर्फ्यू, IGI एयरपोर्ट पर अटकीं 507 फ्लाइट्स, IMD की वॉर्निंग- अभी और बिगड़ेंगे हालात
दिल्ली में कुदरत का कर्फ्यू, IGI एयरपोर्ट पर अटकीं 507 फ्लाइट्स, IMD की वॉर्निंग- अभी और बिगड़ेंगे हालात
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी के मौसम ने अपना रंग दिखाने लगा है. उत्तर के साथ ही देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर, शिमला और नैनीताल की तो बात ही छोड़ दी जाए. शुक्रवार का दिन दिल्ली एनसीआर वालों के लिए काफी भारी रहा. सुबह के समय अत्यधिक घने कोहरे की वजह से देख पाना भी मुश्किल हो रहा था. सड़कों पर गाड़ियां रेंग कर चलने को मजबूर थीं. प्लेन और ट्रेन की हालत तो और भी बुरी रही. देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. इस वजह से एक दो नहीं बलिक 507 फ्लइट्स प्रभावित हुईं. उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार 4 जनवरी 2025 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को ठंड ने अपना असली रूप दिखाया. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बुरी तरह से प्रभावित हुई. इसकी वजह से IGI एयरपोर्ट पर हालात बेहद खराब रहे. विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह से चरमरा गई. जानकारी के अनुसार, घने कोहरे की वजह से 507 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा खराब मौसम की वजह से 15 उड़ानों को रद्द तक करना पड़ा है. आईजीआई एयरपोर्ट पर घमासान की स्थिति बनी रही. बड़ी तादाद में पैसेंजर्स बेहाल रहे. फ्लाइट्स के लेट होने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा.
दिल्ली के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी जीरो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई. ट्रांसपोर्ट पर इसका व्यापक असर पड़ा है. हवाई और सड़क के साथ ही ट्रेन ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है. दर्जनों की संख्या में ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं और रवाना हुईं. एयर ट्रैफिक भी इससे अछूता नहीं रहा. एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, IGI एयरपोर्ट पर सैकड़ों की तादाद में उड़ानें प्रभावित हुईं. दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी का आलम लगातर बना हुआ है. हालांकि, फ्लाइट ऑपरेशन के सामान्य होने की बात कही जा रही है.
(इनपुट: प्रियंका कांडपाल)
Tags: Delhi news, Delhi weather, IGI airport, National News
FIRST PUBLISHED :
January 3, 2025, 22:02 IST