नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग को लेकर दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है। टाटा की कंपनी दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने एमसीडी के साथ हाथ मिलाया है। इस सहयोग का मकसद दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने मंगलवार को टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीपीईवीसीएसएल) के साथ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ एक समझौता किया। इस समझौते के तहत एमसीडी की पार्किंग में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। बता दें कि टाटा पावर-डीडीएल उत्तरी दिल्ली में करीब 90 लाख लोगों को बिजली की आपूर्ति करती है।
रियल एस्टेट के भी शहंशाह हैं अमिताभ बच्चन, जानें कहां-कहां है बिग बी की प्रॉपर्टी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे
10 वर्षों के लिए मिली जगह
एमसीडी ने ईवी चार्जिंग स्टेशनों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग (एसआईटीसी) के लिए टाटा पावर-डीडीएल सहित दिल्ली डिस्कॉम और पीएसयू को अपनी पब्लिक पार्किंग साइट उपलब्ध कराई हैं। टीपीईवीसीएसएल ने पार्किंग स्थलों को अंतिम रूप दे दिया है। एमसीडी ने इन पार्किंग स्थलों को टाटा पावर-डीडीएल को 10 वर्षों के लिए आवंटित किया है।
क्या कहा कंपनी ने?
टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ गजानन एस काले ने कहा, ‘हमें इस महत्वपूर्ण पहल में टीपीईवीसीएसएल के साथ सहयोग करने पर गर्व है।’ बता दें कि टाटा पावर-डीडीएल टाटा पावर और दिल्ली सरकार के बीच एक जॉइंट वेंचर है।
दिल्ली सरकार के भी चार्जिंग स्टेशन
राजधानी में दिल्ली सरकार के भी कई चार्जिंग स्टेशन हैं। पिछले महीने दिसंबर में ही 25 नए लो कॉस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोले गए हैं। ये स्टेशन दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) की ओर से लगाए गए हैं और अब 78 जगहों पर उपलब्ध हैं।