होमन्यूज़इंडियादिल्ली, पंजाब के बाद अब इस राज्य में मची नागरिकता छोड़ने की होड़, डबल हुई पासपोर्ट सरेंडर करने वालों की संख्या
दिल्ली, पंजाब के बाद अब इस राज्य में मची नागरिकता छोड़ने की होड़, डबल हुई पासपोर्ट सरेंडर करने वालों की संख्या
Passport Surrender Case: दिल्ली, पंजाब के बाद गुजरात तीसरे नंबर का राज्य बन गया है जहां से सबसे ज्यादा लोग भारत की नागरिकता छोड़ पासपोर्ट सरेंडर कर रहे हैं. 2028 तक ये आंकड़ा और बढ़ेगा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 Jul 2024 05:50 PM (IST)
पासपोर्ट सरेंडर केस (फाइल फोटो)
Renouncing Citizenship: गुजरात में रहने वाले लोगों में भारत की नागरिकता छोड़ विदेश में बसने की घटनाएं बढ़ रही हैं. एक साल में पासपोर्ट सरेंडर करने वालों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. जनवरी 2021 से 1187 लोगों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ी है. 2023 में 485 पासपोर्ट सरेंडर किए गए जो 2022 में सरेंडर किए गए 241 पासपोर्ट की संख्या का डबल है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्पल पटेल नाम के एक शख्स ने 2011 में अहमदाबाद छोड़ा था. वो उत्तरी कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे और 2022 तक उत्पल ने कनाडा की नागरिकता ले ली और 2023 तक अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर दिया. गुजरातियों में इस तरह की प्रवत्ति में बढ़ावा देखने को मिला है.
भारत छोड़ विदेशों में बस रहे गुजराती
लोकल पासपोर्ट ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, सूरत, नवसारी, वलसाड़ और नर्मदा सहति दक्षिण गुजरात के इलाके में लोग अपना पासपोर्ट सरेंडर कर रहे हैं. मई 2024 में ये आंकड़ा 244 पर पहुंच चुका है. अधिकारियों ने इस बात को नोटिस किया है जिन लोगों ने पासपोर्ट सरेंडर किए हैं उनमें 30 से 45 साल के लोग हैं. इनमें से ज्यादातर लोग अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बसे हैं.
संसद के आंकड़ों से भी मिलता है बल
संसदीय आकंड़े इसका समर्थन करते हुए दिखाई देते हैं, जिसके मुताबिक, 2014 से 2022 के बीच गुजरात के 22 हजार 300 लोगों ने अपनी नागरिकता त्यागी है. सबसे ज्यादा दिल्ली के 60 हजार 414 और पंजाब के 28 हजार 117 लोगों के बाद तीसरे नंबर गुजरात का नंबर आता है. खासतौर कोविड पीरियड के बाद इसमें ज्यादा इजाफा हुआ.
एक अधिकारी ने नाम का खुलासा न करते हुए बताया कि ज्यादातर युवा पढ़ाई के मकसद से विदेश जाते हैं और बाद में वो वहीं बस जाते हैं. वहीं, पासपोर्ट सलाहकाल रितेश देसाई ने कहा कि उम्मीद है कि 2028 तक पासपोर्ट सौंपने वालों की संख्या में भारी इजाफा होगा क्योंकि विदेश पहुंच चुके लोग वहां की नागरिकता पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Passport: पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वालों को मोदी सरकार देने जा रही गुड न्यूज, जानें कितनी जल्दी मिलेगा
Published at : 11 Jul 2024 05:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
न्योता देने खुद गए थे मुकेश अंबानी, फिर भी अनंत-राधिका की शादी में गांधी परिवार से कोई नहीं होगा शामिल
नौ महीने से पहले ही क्यों हो जाती है डिलीवरी? ये है सबसे बड़ा कारण
शेयर बाजार में धूम का फायदा उठाने को निवेशक बेताब, जून में डीमैट अकाउंट बढ़कर 16.2 करोड़
CM केजरीवाल के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट तो संदीप पाठक बोले- ‘कोर्ट ने तो पहले ही…’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
गुंजन मिश्रापर्यावरणविद्