हिंदी न्यूज़राज्यदिल्ली NCRदिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट देगी ओवैसी की AIMIM, इन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
Delhi Assembly Election: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के परिवार को अपनी पार्टी ज्वाइन कराई है. ताहिर हुसैन को हाल ही में कोर्ट से एक मामले में राहत मिली है.
By : जैनेंद्र कुमार | Edited By: zaheent | Updated at : 08 Dec 2024 10:03 PM (IST)
(असदुद्दीन ओवैसी, फाइल फोटो)
Source : x@aimim_national
Delhi News: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम ने दिल्ली चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. एआईएमआईएम के संभावितों की सूची में ताहिर हुसैन के नाम की भी चर्चा है. 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir) को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ा सकती है.
जेल में बंद ताहिर हुसैन का परिवार मंगलवार शाम AIMIM में शामिल होगा. AIMIM मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन या उनकी पत्नी को टिकट दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक़ ओवैसी की पार्टी दिल्ली में क़रीब 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. एमआईएमआईएम के मैदान में आने से दिल्ली में मुस्लिम वोटों को लेकर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है. इससे आम आदमी पार्टी की चुनौती बढ़ेगी और माहौल का फ़ायदा बीजेपी उठा सकती है.
ताहिर हुसैन को कोर्ट से मिली है राहत
हाल ही में ताहिर हुसैन को अदालत से राहत मिली थी. दंगा से जुड़े मामले में एक एफआईआर रद्द कर दी गई थी. यह एफआईआऱ 27 फरवरी 2020 को दर्ज की गई थी. यह एफआईआर इमारत की पहली मंजिल पर दंगा और उपद्रव के मामले में पीड़ितों की शिकायत पर कराई गई थी. कोर्ट का कहना था कि इस मामले में उनपर पहले से केस दर्ज है.
सुनवाई में कोर्ट ने कही थी यह बात
ताहिर हुसैन पूर्व में नेहरू नगर वार्ड से आप के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए थे. नवंबर में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि दोनों एफआईआर की जांच से यह पता चलता है कि दंगाइयों ने सबसे पहले पार्किंग के शटर तोड़े और वहां मौजूद वाहनों में आग लगा दी. इसके बाद वे इमारत की पहली मंजिल पर गए, जहां शादी समारोह के लिए भोजन बनाया जा रहा था. ऐसा बताया गया है कि दंगाइयों ने सामान में आग लगा दी और संबंधित इमारत की पहली मंजिल पर मौजूद सामान को नष्ट कर दिया. दोनों घटनाएं एक ही मामले का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद सर्दी ने पकड़ा जोर, कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
Published at : 08 Dec 2024 10:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मौलाना महमूद मदनी ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान से कर दी ऐसी मांग, मानी तो खतरे में आ जाएगी मोदी सरकार!
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट देगी ओवैसी की AIMIM, इन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
‘पुष्पा 2’ बनी सबसे तेज 600 करोड़ कमाने वाली फिल्म, ‘बाहुबली’-‘जवान’ को पछाड़ा
भारतीय क्रिकेट के लिए ‘डार्क डे’ साबित हुआ 8 दिसंबर, एक ही दिन में गंवाए तीन मैच
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक