February 17, 2025, 11:01 (IST)
Delhi NCR Earthquake News LIVE: भूकंप से घबराने की जरूरत है या नहीं, एक्सपर्ट ने बताया
Delhi NCR Earthquake News LIVE: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के निदेशक डॉ ओपी मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में छोटे-मोटे भूकंप आते रहते हैं. हाल ही में धौला कुआं में भूकंप आया था. उन्होंने बताया कि 2007 में भी वहां 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह एक भूकंपीय क्षेत्र है. उन्होंने आगे कहा कि 4.0 तीव्रता के भूकंप के बाद आमतौर पर आफ्टरशॉक 1.2 तीव्रता कम का आता है. यह एक प्राकृतिक घटना है क्योंकि इससे क्षेत्र स्थिर होता है.
February 17, 2025, 10:53 (IST)
Delhi NCR Earthquake News LIVE: भूकंप से बच्चे डर गए, पिता ने बताया मंजर
Delhi NCR Earthquake News LIVE: दिल्ली में भूकंप पर एक शख्स ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद हमारे बच्चे काफी घबरा गए. इसके बाद हम सभी घर से बाहर निकल गए. केवल हम ही नहीं, बल्कि पूरी कॉलोनी बाहर आ गई. सभी एक दूसरे से यह कहती हुई दिख रही थी कि भूकंप आया है. एक पल के लिए ऐसा लगा कि जैसे सारी चीजें एक स्थान से उठकर दूसरे स्थान पर आ रही हो.
February 17, 2025, 10:20 (IST)
Delhi NCR Earthquake News LIVE: जहां आज आया भूकंप, वहां 1990 से आ रहा
Delhi NCR Earthquake News LIVE: दिल्ली और आसपास के इलाकों में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों पर भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने कहा, ‘…भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास था जहां पर 2007 में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. उस क्षेत्र में 1990 से भूकंप आ रहे हैं… वह भूकंपजन्य क्षेत्र है… सावधानियां लेना जरूरी हैं…’
February 17, 2025, 10:01 (IST)
Earthquake News: भूकंप से सहमे लोग बोले, ‘ जैसे ट्रेन का डिब्बा हिलता है, ठीक वैसे हिल रहे थे मकान’
Delhi NCR Earthquake News LIVE: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को आए भूकंप के झटकों को लेकर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले अजय कुमार भूकंप ने बताया कि यह भूकंप 5:36 मिनट पर आया. जिस तरह से ट्रेन का डिब्बा हिलता है, ठीक उसी प्रकार से हमारा पूरा मकान हिल गया, हमारी पूरी छत हिल गई. एक पल के लिए हम और हमारा पूरा परिवार घबरा गए। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद हमारे बच्चे उठकर बैठ गए.
February 17, 2025, 10:00 (IST)
Delhi NCR Earthquake News LIVE: ऐसा लगा जैसे पुल गिर रहा हो, दिल्ली के एक शख्स ने कहा
दिल्ली भूकंप लाइव अपडेट्स: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि वह वेटिंग लाउंज में था. तभी उसे भूकंप के झटके महसूस हुए. यात्री ने एएनआई को बताया, ‘मैं लाउंज में था, और अचानक सुबह करीब 5:36 बजे हमें बहुत तेज झटके महसूस हुए. ऐसा लगा जैसे पुल गिर रहा हो.
February 17, 2025, 09:20 (IST)
Earthquake News LIVE: दिल्ली से बांग्लादेश तक, जानिए कहां-कैसा आया भूकंप
Earthquake news LIVE: दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम और बांग्लादेश में भूकंप आया. सभी जगह लोग भूकंप से डर गए. चलिए जानते हैं कहां-कैसा भूकंप आया.
-दिल्ली-एनसीआर- 4 की तीव्रता
-सिक्किम- 2.3 की तीव्रता
-ओडिशा का पुरी- 4.7 की तीव्रता
-बिहार का सीवान- 4 की तीव्रता
-हरियाणा- 4 की तीव्रता
बांग्लादेश- 3.5 की तीव्रता
February 17, 2025, 09:14 (IST)
Earthquake News LIVE: दिल्ली से भी ज्यादा जोरदार पुरी का भूकंप
Earthquake News LIVE: ओडिशा के पुरी में तो दिल्ली से भी ज्यादा जोरदार भूकंप आया है. पुरी में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार, सिक्किम और पुरी में भी भूकंप ने लोगों को डराया है. उधर बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
February 17, 2025, 09:11 (IST)
Earthquake in Bihar Odisha Puri: बिहार से पुरी तकर भूकंप के झटके
बिहार, पुरी और सिक्कीम में भूकंप: दिल्ली-एनसीआर में ही केवल भूकंप नहीं आया है. बिहार के सीवान और ओडिशा के पुरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही सिक्किम में भी धरती डोली है. सीवान में आए भूकंप की तीव्रता 4 थी. पुरी में आए भूकंप ने भी लोगों को डरा दिया. दिल्ली-एनसीआर में तो लोगों ने भूकंप की आवाज भी सुनी.
February 17, 2025, 09:05 (IST)
Earthquake in Bihar: बिहार के सीवान में भी आया भूकंप
Earthquake in Bihar: दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार के सीवान जिले में आज सुबह भूकंप आया. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
February 17, 2025, 08:39 (IST)
Delhi NCR Earthquake News LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को भूकंप क्या लगा?
Delhi NCR Earthquake News LIVE: प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे रतनलाल शर्मा ने कहा कि वह प्लेटफॉर्म पर थे, तभी उन्हें अचानक झटका लगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन अचानक रुक गई हो. वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा कि उन्हें लगा जैसे ट्रेन की भयंकर टक्कर हुई हो.
February 17, 2025, 08:16 (IST)
Delhi NCR Earthquake News LIVE: भूकंप की तीव्रता कम फिर भयंकर महसूस क्यों हुआ?
दिल्ली एनसीआर भूकंप आज लाइव अपडेट: दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार तड़के भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए.अब सवाल है कि तीव्रता जब 4 ही थी तो इतना भयंकर महसूस क्यों हुआ. इसकी वजह कुछ और है. दरअसल, गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया.भूकंप सुबह 5.36 बजे के करीब आया. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे.
February 17, 2025, 08:00 (IST)
Delhi NCR Earthquake Today LIVE Update: दिल्ली में कब-कब आया भूकंप
दिल्ली एनसीआर भूकंप आज लाइव अपडेट: दिल्ली भूकंपीय रूप से सक्रिय हिमालयी टकराव क्षेत्र से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है. क्रमशः हिमालयी और स्थानीय स्रोतों के कारण अक्सर दूर-और निकट-क्षेत्र में झटके महसूस करता है. 12 अप्रैल, 2020 को 3.5 तीव्रता का भूकंप और 10 मई, 2020 को उत्तर पूर्वी दिल्ली में 3.4 तीव्रता का भूकंप और 29 मई, 2020 को रोहतक (दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम) के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद एक दर्जन से अधिक आफ्टरशॉक आए थे, जिससे घनी आबादी वाले इलाके में दहशत फैल गई थी. भारत के भूकंपीय ज़ोनिंग मानचित्र में दिल्ली को भूकंपीय ज़ोन IV में रखा गया है. यह इंट्राप्लेट क्षेत्र हिमालयी भूकंपों के कारण मध्यम से उच्च जोखिम का सामना करता है.
February 17, 2025, 07:39 (IST)
Delhi Earthquake News LIVE: जानिए लोगों को कैसा महसूस हुआ भूकंप?
Delhi Earthquake News LIVE: नोएडा सेक्टर 20 के ई ब्लॉक में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं 50 वर्षीय एक महिला ने कहा, ‘हम लोग बाहर पार्क में वॉक कर रहे थे तो पता नहीं चला. लेकिन काफी तेज था.’ वहीं, पश्चिमी दिल्ली निवासी नरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतना तेज भूकंप महसूस किया है.
February 17, 2025, 07:28 (IST)
Delhi Earthquake News LIVE: भूकंप पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
Delhi Earthquake News LIVE: दिल्ली भूकंप परदिल्ली पुलिस ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं.’ इसने नागरिकों से आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने का भी आग्रह किया. भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए.
February 17, 2025, 07:27 (IST)
Earthquake in delhi NCR LIVE: दिल्ली में भूकंप की तीव्रता कितनी, कहां था केंद्र?
Delhi Earthquake News: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार तड़के दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. एक्स पर एक पोस्ट में केंद्र ने बताया कि नई दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था. यह भूकंप सुबह 5:36 बजे आया. भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था.
February 17, 2025, 07:19 (IST)
earthquake epicenter delhi: जानिए दिल्ली में कहां था भूकंप का केंद्र?
earthquake epicenter delhi: समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. उन्होंने बताया कि इस इलाके में जहां पास ही एक झील है. हर दो-तीन साल में छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं. साल 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.
February 17, 2025, 07:13 (IST)
Earthquake News LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को भूकंप पर क्या लगा?
Earthquake News LIVE: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों से लोग काफी डरे हुए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक लोग सहमे नजर आए. दिल्ली भूकंप पर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अपने अनुभवों को शेयर कर रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को लगा कि शायद ट्रेन में टक्कर हुई है, बाद में पता चला कि यह तो भूकंप है.
February 17, 2025, 07:09 (IST)
PM Modi on Delhi Earthquake: दिल्ली भूकंप पर मोदी बोले- शांत रहें मगर अलर्ट रहें
PM Modi on Delhi Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप पर पीएम मोदी ने भी लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने का आग्रह है. संभावित आफ्टरशॉक्स (भूकंप के झटके) के लिए सतर्क रहें. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.
February 17, 2025, 07:06 (IST)
Delhi Earthquake News LIVE: यह काफी डरावना था, दिल्ली भूकंप पर बोले गिरिराज सिंह
Earthquake News LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी डरा दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह भूकंप काफी डरावना था. महादेव सबको सुरक्षित रखें. बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह जोरदार भूकंप महसूस हुए. इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है.
February 17, 2025, 07:04 (IST)
Earthquake in Delhi NCR News LIVE: दिल्ली-एनसीआर में कहां-कहां आए भूकंप
Delhi Earthquakr News LIVE: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप: आज सुबह आए भूकंप की तीव्रता भले ही 4 रही हो, मगर इसका असर 7 जैसा था. दिल्ली में भूकंप के केंद्र होने की वजह से यह काफी जोरदार था. चलिए जानते हैं कहां-कहां आए भूकंप के झटके.
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ, गाजियाबाद, रोहतक, सोनीपत और आसपास के इलाके.
Delhi NCR Earthquake News LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार की सुबह जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया. गहरी नींद में सोए लोगों ने भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में आया यह भूकंप काफी जोरदार था. दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में कई सेकंड तक धरती हिलने लगी. अपार्टमेंट्स तक पत्ते की तरह झुलते नजर आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि दिल्ली में सोमवार सुबह 5:36 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आया. पिछले भूकंपों के उलट यह भूकंप दिल्ली में ही आया और इसकी उत्पत्ति पृथ्वी की सतह से सिर्फ 5 किमी नीचे हुई. दिल्ली-एनसीआर में जमाने बाद लोगों ने इतना जोरदार भूकंप महसूस किया. उन्हें धरती के अंदर से गड़गड़ाने की आवाज भी सुनाई दी. यहां बताना जरूरी है कि वैसे तो तीव्रता उतनी ज्यादा नहीं थी, क्योंकि केंद्र दिल्ली था, इसलिए लोगों ने इसे काफी देर तक महसूस किया. चलिए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से जुड़ी हर खबर.