Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home देश दिल्‍ली के दुर्गापुरी में 4 मंजिला इमारत में भीषण आग…नहीं बच सकी युवक की जान

दिल्‍ली के दुर्गापुरी में 4 मंजिला इमारत में भीषण आग…नहीं बच सकी युवक की जान

by
0 comment

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

दिल्‍ली के दुर्गापुरी में भीषण आग…धूं धूं कर जल गई 4 मंजिला इमारत, नहीं बच सकी युवक की जान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार की सुबह चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले व्‍यक्ति की पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है. वो इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक कपड़ा कंपनी के शोरूम में काम करता था. दिल्‍ली फायर सर्विस (DFC) के एक अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे रेमंड कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि आग पूरी इमारत में फैल चुकी थी.

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी अशोक जायसवाल ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग अभियान चलाया गया. इमारत में रहने वाला एक व्यक्ति लापता था. उन्होंने बताया कि बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चार मंजिला इमारत 150 गज के क्षेत्र पर बनी है और इसके मालिक पदम सिंह और उनका भाई संजय सिंह हैं.

यह भी पढ़ें:- मेट्रो स्‍टेशनों पर ऐसा क्‍या लिखा मिला? दिल्‍ली की राजनीति में आ गया भूचाल, AAP बोलीं- ये CM को मारने की साजिश

उन्होंने बताया कि शोरूम ग्राउंड और फर्स्‍ट फ्लोर से चलाया जा रहा था. इमारत की दूसरी मंजिल पर एक गोदाम है और तीसरी-चौथी मंजिल पर आवासीय क्वार्टर हैं. अधिकारी ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो जितेंद्र उर्फ छोटू को छोड़कर सभी निवासी सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर आ गये थे. वह शोरूम में काम करते थे और वहीं रहते थे. पहली मंजिल से बरामद जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Delhi: A massive fire erupts at building with a Raymond showroom in Durgapuri Extension. Panic ensues as flames spread, prompting the deployment of 24 fire engines to contain the blaze pic.twitter.com/9zyS9OOpxC

— IANS (@ians_india) May 20, 2024

पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण भूतल में शॉर्ट सर्किट होना हो सकता है लेकिन फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा. पुलिस ने पदम सिंह और संजय सिंह के खिलाफ ज्योति नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है.

Tags: Delhi Fire, Delhi news, Latest hindi news

FIRST PUBLISHED :

May 20, 2024, 21:59 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.