दिल्ली की हवा फिर से दमघोंटू, दिवाली से पहले ही AQI 300 पार, जानें टॉप 10 में कौन-कौन से शहर
AQI Air Pollution List: दिवाली और ठंड से पहले देश के महानगरों की हवा की हालत काफी खराब है. गुलाबी ठंड के बीच दिल्ली की सांस फुलने लगी है. हवा का स्तर काफी गिर गया है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत का समना करना पड़ रहा है. अभी दिवाली आई नहीं, मगर उससे पहले ही दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली होती जा रही है. कई इलाकों में एक्यूआई 300 पार कर गया है. देश के कई छोटे बड़े शहरों का भी हाल वही है. लगातार हवा का स्तर गिरते जा रहा है. आइए जानते बुधवार को देश शहरों का हाल.
पहले देश के महानगरों से शुरू करते हैं. Aqi.in के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी खराब है. दिल्ली का एक्यूआई 342 पहुंच गया है. अहमदाबाद की एक्यूआई 101, बेंगलुरु 57, मुंबई 107, गुड़गांव 228 और चेन्नई का एक्यूआई 114 दर्ज किया गया. वहीं, हैदराबाद का 58 और कोलकत्ता का एक्यूआई 90 तक पहुंच गया है. खराब हवा की गुणवत्ता में दिल्ली पहले नंबर पहुंच गया है.
दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर एक्यूआई
दिवाली से पहले ही दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है. वहीं, त्योहार के सेलेब्रेशन के बाद पटाखे फोड़े जाने से हवा और भी जहरीली हो जाती है. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों की हवा का स्तर काफी गंभीर दर्ज किया गया. दिल्ली के अलग-अलग स्टेशन का हाल जानते हैं- आनंद विहार- 351, मुंडका-347, वजीरपुर- 319, जहांगीरपुरी-310, आरकेपुरम-285, नरेला में 312, बवाना- 320 और रोहिणी में 286 एक्यूआई दर्ज किया गया.
यहां देखें देश टॉप 10 प्रदूषित शहर की लिस्ट. सोर्स-Aqi.in
टॉप 10 लिस्ट
aqi.in ने बुधवार को देश के अलग-अलग टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों का लिस्ट जारी किया है. इस लिस्ट में दिल्ली टॉप पर है. गाजियाबाद, रोहतक, भिवानी, नोएडा, सोनीपत, हिसार, बुलंदशहर, फरीदाबाद और रायचुर का लिस्ट है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट-
शहर- AQI
- नई दिल्ली- 342
- गाजियाबाद- 334
- रोहतक- 307
- भिवानी- 279
- नोएडा- 262
- सोनीपत- 250
- हिसार- 243
- बुलंदशहर- 242
- फरीदाबाद- 242
- रायचूर- 232
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Delhi AQI
FIRST PUBLISHED :
October 30, 2024, 10:28 IST