दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर फर्राटा भर रहा था ट्रक, अचानक देखा कुछ ऐसा, शीशे से कूदकर बचानी पड़ी जान
अंबाला. दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को देर रात एक ट्रक का भीषण सड़क हादसा हुआ. हालांकि इसमें किसी के मरने की खबर नहीं है, ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा तोड़ खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, ट्रक पास के नाले में जा गिरा है. मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है. वहीं, ट्रक ड्राइवर की पहचान जोहरावर के रूप में हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात ट्रक ड्राइवर दिल्ली एनसीआर के गुड़गांव से पंजाब के लुधियाना जा रहा था. इसी दरम्यान नेशनल हाइवे पर अचानक से एक आवारा सामने आ गया. जानवर को बचाने के लिए ड्राइवर ने तोजी से ब्रेक लगाई, जिसके वजह से गाड़ी की संतुलन बिगड़ गई और वह पास के नाले में जा गिरा.
ट्रक से कूद कर बचाई जान
गुड़गांव से अमृतसर के लिए रवाना हुए ट्रक ड्राइवर के लिए किसा डरावने सपने से कम नहीं था. आवारा जानवर की वजह से उसकी गाड़ी की संतुलन बिगड़ गई, उसके पास इतना भी समय नहीं बचा कि गेट खोल सके. उसने खिड़की के शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई. वह भाग्यशाली रहा कि उसे चोट नहीं आई.
ड्राइवर ने क्या कहा
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि शुक्रवार की दरम्यान रात वह गुड़गांव से लुधियाना की तरफ जा रहा था. जब वह अंबाला पहुंच तो अचानक सामने से जीटी रोड पर एक आवारा जानवर आ गया, जिसे बचाने के लिए उसने हैंडल घुमाया, जिसके वजह गाड़ी अनियंत्रत हो गई और ट्रक जाकर हाईवे के पास नीचे नाले में गिर गया. वहीं, इस दौरान उसने खिड़की का शीशा खोलकर ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई.
आवारा जानवरों की गतिविधि बढ़ी
आये दिन नेशनल हाइवे पर आवारा जानवरों की शिकायत रहती है, लेकिन प्राशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं, जिसके वजह से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और लोगों को जान जाने की खतरा बनी रहती है.
पुलिस ने क्या कहा
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया की रात 2 बजे के आस–पास यह ट्रक गुड़गांव से पंजाब की तरफ जा रहा था, तभी अंबाला कैंट हाईवे पर जब यह ट्रक पहुंचा तो अचानक कोई आवारा जानवर ट्रक के सामने आ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा. इस दौरान ट्रक चालक को कोई भी गंभीर चोटे नही आई है.
FIRST PUBLISHED :
May 4, 2024, 16:51 IST