अब दिल्लीवाले तापमान का टॉर्चर झलने को रहें तैयार, भीषण गर्मी की हो गई भविष्यवाणी, कब बरसेंगी फुहारें?
नई दिल्ली: अभी तक दिल्लीवाले यूपी-बिहार की गर्मी देखकर खुद को खुशनसीब मान रहे थे, मगर अब दिल्ली खुद झुलसने वाली है. जी हां, दिल्ली-एनसीआर में अब गर्मी की मार पड़ने वाली है. दिल्ली का तापमान 41 पार कर चुका है और अब आसमान से आग बरसने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान आज और कल 42 डिग्री सेल्सियस पार रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा और अब एसी ही उनका एकमात्र सहारा बचेगा.
मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली-एनसीआर में दिल्लीवालों को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान का टॉर्चर झेलने के लिए तैयार रहना होगा. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर अभी और देखने को मिलेगा. मंगलवार को दिल्ली का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार करने की संभावना है. अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और बारिश भी हो सकती है. राहत की बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी हीटवेव जैसी स्थिति नहीं है. मतलब लोगों को अभी लू से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग की मानें तो 7 मई की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद फिर 11 और 12 मई को हल्की-फुल्की बौछार होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आने वाले चार-पांच दिनों में दिल्ली-एनसीार के कुछ इलाकों में 43 डिग्री तक तापमान पहुंचने की उम्मीद है.
इससे पहले रविवार का दिन दिल्ली में सबसे गर्म दिन रहा. आज राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत रही. मौसम कार्यालय ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार रहने की संभावना जताई है.
और कहां-कैसा मौसम
अगर दिल्ली के अलावा, अन्य जगहों के मौसम की बात करें तो 6 मई से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में व्यापक बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि, शुरुआती बारिश मध्यम हो सकती है, लेकिन 7 मई को बारिश की तीव्रता काफी बढ़ने का अनुमान है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. यह बारिश 9 मई तक जारी रहने की संभावना है, जिससे इन क्षेत्रों में चल रही लू से काफी राहत मिलेगी.
Tags: Delhi weather, Delhi Weather Alert, Delhi Weather Update
FIRST PUBLISHED :
May 6, 2024, 13:18 IST