दिल्लीवालों के लिए जुलाई का पहला सप्ताह कुदरत का वरदान, आज साल का सबसे बेहतरीन दिन, जानें क्या है इसकी वजह
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास का इलाके की आवोहवा दुनियाभर में कुख्यात है. दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति तो और भी गंभीर रहती है. हालांकि, कुदरत शायद अब दिल्ली पर मेहरबान है. जुलाई 2024 का पहला सप्ताह दिल्लीवालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 7 जुलाई 2024 को दिल्ली का AQI 56 रिकॉर्ड किया गया, जो इस साल का अभी तक सबसे बेहतरीन है. बता दें कि 56 AQI संतोषजनक श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की ओर से यह डाटा जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को दिल्ली का AQI 56 रिकॉर्ड किया गया है. यह संतोषजनक श्रेणी है. जुलाई के पहले सप्ताह में AQI का लेवल बेहतरीन रहा है. पूरे सप्ताह AQI का लेवल 100 के अंदर रहा है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए इसे बेहतर माना जाएगा. लंबे अरसे के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में लगातार AQI 100 के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. 0 से 50 के बीच AQI के लेवल को अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मॉडरेट, 201 से 300 को पूअर, 301 से 400 के बीच वेरी पूअर और 401 से 500 के बीच को सीवियर माना जाता है.
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं से राहत, देहरादून से लेकर महाराष्ट्र-गोवा तक में हाहाकार
IMD का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है. IMD के सात दिन के पूर्वानुमान के अनुसार 13 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का अनुमान है। रविवार को आर्द्रता का स्तर 57 से 93 के बीच रहा.
ठाणे में बुरा हाल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा और टिटवाला स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भारी बारिश और एक पेड़ गिरने के कारण रविवार सुबह बाधित हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी बारिश के कारण आटगांव और तानशेट स्टेशन के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से पटरियां अवरुद्ध हो गईं, जिससे कल्याण-कसारा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे पटरियों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया. वाशिंद के पास ओवरहेड इक्विपमेंट का एक खंभा झुक गया और एक ट्रेन का पेंटोग्राफ उसमें उलझ गया. बता दें कि मध्य रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन 30 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं.
Tags: Air Pollution AQI Level, Delhi air pollution, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
July 7, 2024, 20:47 IST