चुनाव परिणाम 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिंदी न्यूज़चुनाव 2024दादा की सीट पर पोते की जीत, तीसरी पीढ़ी विधानसभा पहुंची! जानें करहल विधानसभा सीट का इतिहास
दादा की सीट पर पोते की जीत, तीसरी पीढ़ी विधानसभा पहुंची! जानें करहल विधानसभा सीट का इतिहास
Karhal Bye Election 2024: मुलायम परिवार को भारतीय राजनीति का प्रभावशाली परिवार माना जाता है और इसके पीछे उनकी सालों की राजनीतिक उपलब्धियां और लंबे वक्त तक प्रतिनिधित्व करना भी एक वजह है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 24 Nov 2024 03:52 PM (IST)
सपा नेता तेज प्रताप सिंह यादव
Source : Tej Pratap Singh Yadav/ FB
Karhal Bye Election 2024: करहल विधानसभा सीट से तेजप्रताप यादव का विजय हासिल कर विधानसभा में प्रवेश करना मुलायम कुनबे की तीसरी पीढ़ी के सियासी सफर का एक नया अध्याय है. मुलायम सिंह यादव के पौत्र और अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव अब उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सैफई परिवार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
तेजप्रताप यादव ने बीजेपी के अनुजेश यादव को हराकर ये सीट हासिल की है. रिश्ते में वो अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव के बहनोई लगते हैं और तेजप्रताप यादव के फूफा हैं. अनुजेश यादव की गिनती बीजेपी के सक्रिय सदस्यों में होती है.
राजनीति में सबसे बड़ा कुनबा
मुलायम परिवार को भारतीय राजनीति का प्रभावशाली परिवार माना जाता है और इसके पीछे उनकी सालों की राजनीतिक उपलब्धियां और लंबे वक्त तक प्रतिनिधित्व करना भी एक वजह है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद हैं, उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हैं, वहीं धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और आदित्य यादव भी क्रमशः आजमगढ़, फिरोजाबाद और बदायूं से लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अलावा, प्रो. रामगोपाल यादव राज्यसभा के सदस्य हैं.
करहल उपचुनाव: सैफई परिवार की राजनीति में एक और मील का पत्थर
करहल उपचुनाव में तेजप्रताप यादव की जीत के साथ ही मुलायम परिवार ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कराई है. इस जीत के साथ ही, मुलायम परिवार की तीसरी पीढ़ी ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कदम रखा है. इससे पहले मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल सिंह यादव पहली पीढ़ी के प्रतिनिधि के रूप में विधानसभा में थे और बाद में अखिलेश यादव ने दूसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए विधानसभा में अपनी जगह बनाई. अब, तीसरी पीढ़ी के रूप में तेजप्रताप यादव विधानसभा में इस परिवार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
तेजप्रताप यादव, मुलायम परिवार के सबसे छोटे सदस्य के रूप में अपने परिवार का आशीर्वाद लेकर राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं. मुलायम सिंह यादव ने 2014 में मैनपुरी सीट खाली की थी, तो उन्होंने अपने पौत्र तेजप्रताप को यह जिम्मेदारी सौंपी. इसी तरह, 2024 में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट खाली करते हुए तेजप्रताप को वहां चुनाव लड़ने का मौका दिया. अब तेजप्रताप अपने बाबा और चाचा की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए, विधानसभा में परिवार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
संसद में भी पहुंची हैं सैफई परिवार की तीन पीढ़ियां
सिर्फ विधानसभा ही नहीं, बल्कि सैफई परिवार की तीन पीढ़ियां संसद में भी पहुंच चुकी हैं. मुलायम सिंह यादव के बाद, दूसरी पीढ़ी के रूप में उनके बेटे अखिलेश यादव, भतीजे धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव संसद पहुंचे हैं. इसके अलावा परिवार के बाकी सदस्य आदित्य यादव ने संसद में सैफई परिवार का प्रतिनिधित्व किया. 2014 में मैनपुरी सीट पर जीतकर तीसरी पीढ़ी के तेजप्रताप यादव ने भी संसद में अपनी जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें:
Published at : 24 Nov 2024 04:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
IPL Auction 2025
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी का पूर्व CJI चंद्रचूड़ से क्या है कनेक्शन? संजय राउत ने किया खुलासा
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैसे करेगी कमाल? तेजस्वी यादव के दावे से एनडीए में मचेगा भूचाल
नीलामी में अर्शदीप सिंह को खरीदने की लगी होड़, पहले SRH ने लगाए 15.75 करोड़; फिर पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा
व्हाइट मोनोकिनी में सोनाली ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीरें हुईं वायरल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर