Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. सीएम ने लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: menkas | Updated at : 24 Sep 2024 05:32 PM (IST)
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ऑटो पर चढ़ गया और इस ऑटो में सवार लोग कुचल गए हैं. इस हादसे में 7 मौत हो गई. ऑटो में 10 लोगों के सवार होने की जानकारी है. हादसा देहात थाने के समन्ना के पास हुआ है.
जिले के बांदकपुर तरफ आ रहे एक ऑटो को दमोह तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सामने की टक्कर मारी है. इस हादसे के बारे में बताया गया है कि दमोह तरफ से एक ऑटो से गुप्ता परिवार के लोग बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे कि सामने से आ रहे लोडर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया. कलेक्टर सुधीर कोचर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. मामले में 7 मौतें हुई है जबकि 3 घायल हैं जिनमें से 2 को जबलपुर रेफर किया गया है.
दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है। इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 24, 2024
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवनशी ने बताया कि हादसा भीषण था और अभी इसकी जांच पड़ताल चल रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह सांसद राहुल लोधी भी जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि वो सरकार और प्रशासन से संपर्क में हैं और पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Published at : 24 Sep 2024 05:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
J&K: वोटिंग से 1 दिन पहले पोल ड्यूटी में लगी गाड़ी का एक्सिडेंट, 2 की गई जान
इस टॉप एक्ट्रेस को अजय देवगन ने बता दिया था ‘मेंटल’, कहा- ‘उसे सायकायट्रिस्ट की जरूरत है’
दमोह में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
क्या विराट कोहली की एक महीने की कमाई जानते हैं आप? एक हजार करोड़ से ज्यादा है टोटल नेटवर्थ
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार