दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर प्रहार, अब तक 7 शव बरामद, जंगल में चल रहा सर्चिंग ऑपरेशन
रायपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए जबरदस्त मुठभेड़ हुई. जिसमें 7 नक्सली मारे गए. बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है. मुठभेड़ के दौरान हथियार भी बरामद किए गए हैं. जंगल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी उनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, डीआरजी और 45 बटालियन ITBP की संयुक्त टीम नारायणपुर दंतेवाड़ा और जगदलपुर के सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग अभियान चला रही थी. दोपहर करीब 3 बजे नारायणपुर के ओरछा क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तमाम माओवादी मारे गए. इनमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनकी शिनाख्त की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों के तीन जवान भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर है.
FIRST PUBLISHED :
June 7, 2024, 22:38 IST