Union Budget 2024: थोड़ी देर में पेश होगा आम बजट, यहां देखें पल-पल के अपडेट
Union Budget 2024: थोड़ी देर में पेश होगा आम बजट, यहां देखें पल-पल के अपडेट
Union Budget 2024: 2024 (वित्त वर्ष 2024-25) का बजट आज पेश होने वाला है. बजट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आम बजट सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. हर किसी की नजर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतरमण के भाषण पर टिकी हुई हैं. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर 7वीं बार बजट पेश करेंगी, जो कि एक रिकॉर्ड होगा. इससे पहले तत्कालीन वित्त मंत्री रहे मोरारजी देसाई 6 बार बजट पेश कर चुके हैं. अगर आप बजट से जुड़ी एक भी जानकारी मिस नहीं करना चाहते तो आप यहां पल-पल का अपडेट देख सकते हैं.
केंद्रीय बजट पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बजट में किसानों, बेरोजगारी, महंगाई के लिए क्या करने वाले हैं और इस पर कैसे काबू पाया जाएगा? इस मुद्दे को कैसे हल किया जाएगा, जिस तरह से रुपया गिर रहा है, मध्यम और छोटे उद्योगों के बारे में कुछ नहीं किया जा रहा है. क्या यह बजट भी पिछले बजट की तरह पीएम मोदी के कुछ चुनिंदा दोस्तों के लिए होगा, इसी का इंतजार है.
Tags: Budget session
FIRST PUBLISHED :
July 23, 2024, 11:01 IST