/
/
/
Bharatpur News: थानेदार ने साइबर ठगों के साथ बैठकर उड़ाई दावत, वीडियो वायरल होते ही नप गए, हो गया बड़ा एक्शन
Bharatpur News: थानेदार ने साइबर ठगों के साथ बैठकर उड़ाई दावत, वीडियो वायरल होते ही नप गए, हो गया बड़ा एक्शन
दीपक पुरी.
भरतपुर. डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में साइबर ठग के यहां आयोजित शादी समारोह में दावत उड़ाने वाले छोटे थानेदार ASI देवेन्द्र सिंह आखिरकार नप गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने पहाड़ी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. उनका शनिवार रात को साइबर ठग के यहां आयोजित शादी समारोह में आतिथ्य का लुत्फ उठाते हुए की वीडियो रविवार को वायरल हुआ था. उसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो देवेन्द्र सिंह के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया.
मेवात इलाके में राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित भरतपुर तथा डीग जिला साइबर ठगी के लिए देशभर में बदनाम है. इस इलाके को देश का दूसरा जामताड़ा माना जाता है. साइबर ठग यहां बैठकर देशभर के लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इन साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है. इसके तहत साइबर ठगी को खत्म करने के लिए लगातार ठगों की धरपकड़ की जा रही है.
वायरल वीडियो से हुई पुलिस की काफी किरीकिरी
ऐसे माहौल में पुलिस अधिकारी का नामजद साइबर ठग के यहां शादी समारोह में शिरकत करने और मेहमानवाजी कराने का वीडियो सामने आने से पुलिस की काफी किरीकिरी हुई. यह शादी समारोह साइबर ठगी के आरोपी अरशद के बेटे का था. पुलिस के अधिकारी ही ऑपरेशन एंटी वायरस को चूना लगा रहे हैं. आरोप है कि इसके नाम पर जमकर मोटी कमाई भी कर रहे हैं. यहां बार-बार पुलिस और साइबर ठगों की सांठगांठ के आरोप भी आए दिन लगते रहते हैं.
थानाधिकारी के निर्देश पर गए बताए जा रहे हैं
बताया जा रहा है कि एएसआई देवेन्द्र सिंह साइबर ठग के यहां पहाड़ी थानाधिकारी बन्ने सिंह निर्देश पर गए थे. देवेन्द्र सिंह शादी में मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा रहे थे. वहीं पुलिस की बत्ती लगी जीप बाहर निगरानी करती रही. देवेन्द्र सिंह के वायरल हुए वीडियो में उनके साथ नामजद साइबर ठग बैठे नजर आ रहे थे. अब चर्चा इस बात की हो रही है कि देवेन्द्र सिंह तो नप गए लेकिन थानाधिकारी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं है.
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED :
October 28, 2024, 09:17 IST