बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में स्थित एक ग्राम में शुक्रवार की देर शाम खेत की रखवाली कर रहे किशोर पर तेंदुए ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने शोर व हांका लगाया जिसके बाद तेंदुआ किशोर को छोड़ जंगल में भाग गया।
.
खेत की रखवाली करने गया था किशोर
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर थाना थाना क्षेत्र में स्थित वन रेंज के रहने वाले कैलाश नाम के ग्रामीण का पुत्र अरविंद (14) शुक्रवार शाम को छुट्टा जानवरों से खेत की रखवाली करने गया था। तभी खेत में बैठे तेंदुए ने किशोर पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर तेंदुए को देख लोगों ने हांका लगाया। जिसके बाद तेंदुआ किशोर को छोड़ जंगल में भाग गया। हमले में घायल अरविंद को जब तक पारियन व ग्रामीण अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस व वन विभाग को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग वनाधिकारी बी शिवशंकर ने बताया कि खेत में छिपे तेंदुए के हमले में एक किशोर की मौत हुई है। शीघ्र ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। मोतीपुर थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया की तेंदुए के हमले में एक 14 साल के किशोर की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ।