‘तुम्हारी बहन फ्लैट में…’, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, नेपाली बार डांसर के कमरे की हालत देख उड़ गए होश
कोलकाता. ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, लिव-इन रिलेशनशिप मॉडर्न लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है. आमतौर पर देखा जाता है कि इस तरह के संबंधों में जब खटास आता है तो जीवन की रफ्तार थम सी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला कोलकाता में सामने आया है. नेपाल की एक यंग बार डांसर अपने ब्वॉफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती थी अब वही बार डांसर अपने फ्लैट में मृत पाई गई है और उनका पार्टनर गायब है. हैरत की बात यह है कि नेपाली बार डांसर की बहन को उसी शख्स ने फोन करके इसकी जानकारी दी थी. मृतका बार डांसर की बहन बेंगलुरु में रहती हैं. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
कोलकाता पुलिस ने बताया कि महानगर के एक बार में डांसर के रूप में काम करने वाली 24 वर्षीय नेपाली महिला बुधवार को अपने फ्लैट में मृत पाई गई. उन्होंने बताया कि तिलजला इलाके में फ्लैट में शव मिलने के बाद उसका लिव-इन पार्टनर लापता हो गया है. पुलिस नेपाली बार डांसर के ब्वॉयफ्रेंड की तालश में जुटी है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवती के साथ क्या हुआ और उनकी मौत की वजह क्या है.
बार डांसर की बहन को किया फोन
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में रहने वाली उसकी छोटी बहन ने तिलजला में महिला के पड़ोसियों को दोपहर में लिव-इन पार्टनर का फोन आने के बारे में बताया. एक अधिकारी ने कहा, ‘उसने (मृतका की बहन) दावा किया कि उस आदमी ने उसे बताया कि उसकी बहन की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हुई है. इसके तुरंत बाद, मृतका के लिव-इन पार्टनर ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. इसके बाद से वह फरार है.’ उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को घटना के बारे में बताया.
बार डांसर का लिव-इन पार्टनर फरार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के लापता प्रेमी की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद से ही वह फरार है और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘इस बात की जांच की जा रही है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. उसकी गर्दन पर चोट के निशान को देखकर प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि महिला की मौत आत्महत्या से हुई है.’ पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Tags: Crime News, Kolkata News
FIRST PUBLISHED :
July 31, 2024, 22:58 IST