नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिल गई है। बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी शनिवार 8 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।
शाम को चार बजे होनी है NDA की बैठक
चुनाव के परिणाम साफ होने के बाद आज बुधवार शाम को चार बजे एनडीए की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। कई राज्यों से मंत्रियों का दिल्ली आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। नीतीश कुमार भी तेजस्वी यादव के साथ एक ही फ्लाइट में बैठकर दिल्ली आ गए हैं। बता दें कि इस बैठक में आगे की सरकार को लेकर मंथन होगा। इसके साथ ही शपथ ग्रहण की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
साल 2019 में किस दिन ली थी शपथ
प्रधानमंत्री पीएम बनने की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। साल 2014 के बाद 2019 और अब 2024 में भी पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। साल 2019 में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले 303 सीटें जीती थी। जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।