नई दिल्लीः सुपरस्टार रजनीकांत हर साल की तरह इस साल भी अपनी वार्षिक भ्रमण यात्रा पर निकल चुके हैं. वे इस समय उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ की अपनी वार्षिक यात्रा पर हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए वीडियो और फोटो में अभिनेता राज्य के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों पर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. हिमालय की पृष्ठभूमि में अभिनेता की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले, रजनीकांत देहरादून पहुंचे थे.
अभिनेता ने अपनी यात्रा के बारे में ANI से बात की और कहा, ‘हर साल मुझे नया अनुभव मिलता था, जिससे मुझे अपनी आध्यात्मिक यात्रा को बार-बार जारी रखने की प्रेरणा मिलती थी. मुझे विश्वास है कि इस बार भी, (मुझे) नए अनुभव मिलेंगे.’
One more video of #Thalaivar at Badrinath , Uttarkhand . ❤️❤️#SuperstarRajinikanth | #Coolie | #Vettaiyan | #Rajinikanth | #VettaiyanFromOctober | #Hukum | #CoolieDisco | #CoolieTitleTeaser | #superstar @rajinikanth | #Jailer | #Jailer2pic.twitter.com/B4dfClqSjo
— Suresh Balaji (@surbalu) May 31, 2024
यात्रा के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए, मेगास्टार ने कहा, ‘पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता की आवश्यकता है, क्योंकि यह हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण है. आध्यात्मिक होने का मतलब है शांति और स्थिरता का अनुभव करना, और मूल रूप से, इसमें ईश्वर में विश्वास करना शामिल है.’
The perfect way to welcome the weekend!✨❤️#ThalaivarDarisanam from the Himalayas ✨#Superstar #Rajinikanth #SuperstarRajinikanth #Thalaivar @rajinikanth pic.twitter.com/fFXlsSiXin
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) June 1, 2024
मालूम हो कि इससे पहले, रजनीकांत को अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर में क्लिक किया गया था. मंदिर के आधिकारिक हैंडल द्वारा उसी की तस्वीरें और वीडियो साझा किए गए थे.
श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुँचे भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता रजनीकान्त जी का देवभूमि आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन। दर्शन उपरान्त उन्होंने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अविभूत हैं। वे भगवान से जन कल्याण और देश की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।@rajinikanth pic.twitter.com/EJUf9PWiry
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 1, 2024
Tags: Badrinath Yatra, Kedarnath yatra, South cinema, South cinema News, Superstar Rajinikanth
FIRST PUBLISHED :
June 2, 2024, 07:57 IST