शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गुरिच्छा गांव में 27 अक्टूबर को सुबह गांव के रहने वाले शासकीय शिक्षक रामप्रकाश जाटव के 27 साल के बेटे पंकज जाटव का शव कुएं में उतराता हुआ मिला। गोवर्धन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी।
.
वहीं, मंगलवार को कलेक्टर-एसपी ऑफिस पहुंचकर मृतक के परिवार ने चार लोगों पर हत्या कर कुएं में फेंकने के आरोप लगाए थे। जब सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया।
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
मृतक पंकज जाटव के पिता राम प्रकाश जाटव ने बताया कि उसका बेटा पंकज रोज सुबह 4 बजे भैंस लेकर जाता था। 26-27 अक्टूबर की रात पुरानी रंजिश को लेकर भीकू जाटव ने उसे बुला लिया था। पंकज सुबह रोज की तरह भेंसे भी साथ ले गया था। यहां घर से बुलाने के बाद भीकू जाटव, मुरारी जाटव ने नगरा गांव के रहने वाले ध्रुव परिहार और विष्णु परिहार के साथ मिलकर बेटे की हत्या की बाद में उसका शव कुएं में फेंक दिया। इसकी शिकायत गोवर्धन थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उचित धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया।
पीएम रिपोर्ट में नहीं आए शरीर पर चोट के निशान
गोवर्धन थाना प्रभारी दीपक शर्मा का कहना हैं कि मृतक की पीएम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं मौत का कारण भी डूबने से सामने आया हैं। मृतक की पत्नी सहित परिजनों के वयान भी लिए गए उसमें भी मृतक को घर से ले जाने का कोई जिक्र नहीं किया गया था और न ही घर से ले जाते किसी को देखने की बात परिजनों द्वारा कही गई थी। इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद एफएसएल रिपोर्ट आना शेष है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।