होमराज्यदिल्ली NCRतिहाड़ से बाहर आने के बाद 21 दिनों तक क्या करेंगे CM अरविंद केजरीवाल, खुद बताया आगे का प्लान
CM Arvind Kejriwal Road Show: आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिये समर्थन मांगने आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में बिताये दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि 15 बिना इंसुलिन के रहा.
By : दिव्यांकर तिवारी | Updated at : 11 May 2024 10:25 PM (IST)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड शो ( Image Source :Arvind Kejriwal Facebook )
Delhi Lok Sabha Election 2024: पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कुलदीप कुमार को जिताने के लिए आम आदमी पार्टी ने दो मुख्यमंत्रियों को प्रचार में उतार दिया है. कृष्णा नगर इलाके में आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवान मान ने रोड शो किया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में बिताये दिनों को याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मैं छोटा आदमी हूं. मेरा कसूर क्या है. क्यों मुझे जेल भेजा गया. क्या मेरा कसूर यही है कि दिल्लीवासियों को मैंने फ्री इलाज की सुविधा दी.’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैद में रहते हुए भी महिलाओं की चिंता थी. महिलाओं को सौगात देते हुए उन्होंने हजार रुपये महीना फिर से शुरू करवाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 सीटें लोकतंत्र खत्म करने और संविधान बदलने के लिए मांग रही है. उन्होंने तानाशाही के खिलाफ डटकर मुकाबला करने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही को किसी भी कीमत पर आने नहीं देंगे.
तिहाड़ में इंसुलिन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा-सीएम केजरीवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर हमला बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं काम के आधार पर वोट मांगता हूं. 10 वर्षों के शासनकाल में बीजेपी ने एक भी अच्छा काम नहीं किया.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तिहाड़ में बिना इंसुलिन के 15 दिन रखा गया. उन्होंने कहा, “इंसुलिन के लिए मुझे गिड़गिड़ाना भी पड़ा. अब 21 दिन पूरे देश में तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करूंगा.”
‘4 जून को मोदी सरकार सत्ता में वापसी नहीं करने जा रही है’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को मोदी सरकार सत्ता में वापसी नहीं करने जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की समाप्ति तक लोगों के बीच रहने का फैसला लिया है.
बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान कराये जायेंगे. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन की छतरी में चुनाव लड़ रही है. कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर हैं.
Delhi: BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- ‘जमानत पर छूटे, सचिवालय में जाकर…’
Published at : 11 May 2024 10:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘अगले 10 सालों में भी नहीं जीत पाएंगे ओडिशा के लोगों का दिल’, सीएम नवीन पटनायक का पीएम मोदी पर निशाना
तिहाड़ से बाहर आने के बाद 21 दिनों तक क्या करेंगे CM अरविंद केजरीवाल, खुद बताया आगे का प्लान
‘सिर्फ आरक्षण से नहीं हो सकते मजबूत’ मुस्लिम रिजर्वेशन कोटा पर बोले चंद्रबाबू नायडू
कभी अक्षय-रणबीर के साथ किया था काम, फिर इंडस्ट्री से अचानक कहां गायब हुआ ये स्टार
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार