तिरुमला में काम करने वाले सभी हिंदू होने चाहिए, मंदिर बोर्ड के नए अध्यक्ष नायडू का फरमान
हैदराबाद. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने गुरुवार को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुमला में काम करने वाले सभी लोग हिंदू होने चाहिए. टीटीडी अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह आंध्र प्रदेश सरकार से बात करेंगे कि दूसरे धर्मों के कर्मचारियों के संबंध में क्या फैसला लिया जाए, क्या उन्हें अन्य सरकारी विभागों में भेजा जाना चाहिए या वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘तिरुमला में काम करने वाला हर शख्स हिंदू होना चाहिए. यह मेरा पहला प्रयास होगा. इसमें कई मुद्दे हैं. हमें इस पर गौर करना होगा.’
भगवान वेंकटेश्वर के भक्त नायडू ने कहा कि वह टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने को अपना सौभाग्य मानते हैं. उन्होंने बोर्ड का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को धन्यवाद दिया. बी.आर. नायडू ने आरोप लगाया कि पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान तिरुमला में कई अनियमितताएं हुईं. उन्होंने कहा कि मंदिर की पवित्रता बरकरार रखी जानी चाहिए.
गौरतलब है कि इसके पहले तिरुपति मंदिर के प्रसाद में दिए जाने वाले लड्डूओं में मिलाए जाने वाले घी में जानवरों की चर्बी का मामला गरमाया था. यहां तक कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. ये पूरा विवाद 18 सितंबर को शुरू हुआ था, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में दिए जाने वाले लड्डुओं के घी में चर्बी मिलाई जा रही है. उन्होंने कहा था कि जिस कंपनी से तिरुपति मंदिर घी ले रहा था उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और मामले की विजिलेंस जांच कराई जा रही है.
आंध्र प्रदेश में इस बार जब चंद्रबाबू नायडू की सरकार बनी तो TTD के पुराने एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को हटाकर IAS अधिकारी के. श्यामला राव को नया एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया. टीटीडी ही तिरुपति मंदिर का प्रबंधन करती है. राव को शिकायत मिली थी कि प्रसाद के लड्डुओं के स्वाद में गड़बड़ी है और पहले जैसा स्वाद नहीं है. इसलिए उन्होंने इसका सैंपल जांच के लिए भिजवाया.
Tags: Hindu Temple, Tirupati balaji, Tirupati news
FIRST PUBLISHED :
October 31, 2024, 17:45 IST