हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे’, सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
‘तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे’, सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
MK Stalin critisied RN Ravi:तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल आरएन रवि इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं कि राज्य विकास कर रहा है और विधानसभा में अभिभाषण नहीं देने का उनका फैसला बचकाना है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 11 Jan 2025 09:06 PM (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन. (फाइल फोटो)
CM MK Stalin critisied RN Ravi: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार (11 जनवरी,2025) को राज्यपाल आरएन रवि की आलोचना करते हुए कहा कि वे राज्य के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने राज्यपाल के राज्य विधानसभा को संबोधित न करने के फैसले को भी बचकाना बताया.स्टालिन ने आरोप लगाया कि रवि के राज्यपाल बनने के बाद पिछले कुछ सालों से राज्य विधानसभा में अजीबोगरीब नजारे देखने को मिल रहे हैं.
पीटीआई के अनुसार, स्टालिन ने विधानसभा में कहा, “राज्यपाल विधानसभा में आते हैं, लेकिन सदन को संबोधित किए बिना लौट जाते हैं. इसलिए मैंने कहा था कि उनकी हरकतें बचकानी हैं.” 6 जनवरी को रवि विधानसभा से पारंपरिक संबोधन दिए बिना ही चले गए. राजभवन ने बाद में कहा कि राष्ट्रगान नहीं बजाए जाने के कारण वे ‘गहरी पीड़ा’ में चले गए. संविधान के अनुच्छेद 176 के अनुसार, राज्यपाल को सत्र की शुरुआत में विधानसभा को अपना संबोधन देना होता है. इसे संघवाद के विचार पर हमला बताया.
राष्ट्रगान बजाना लंबे समय से परंपरा
पीटीआई के अनुसार, सत्र शुरू होने से पहले तमिल गान (तमिल थाई वल्थु) गाना और संबोधन के बाद राष्ट्रगान बजाना लंबे समय से परंपरा रही है. शनिवार को स्टालिन ने आरोप लगाया कि रवि योजनाबद्ध तरीके से नियमों का उल्लंघन करने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्टालिन ने कहा, “मुझे लगता है कि राज्यपाल इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि तमिलनाडु विकास कर रहा है. मैं भले ही एक साधारण व्यक्ति हूँ, लेकिन यह विधानसभा करोड़ों लोगों की भावनाओं के कारण अस्तित्व में आई है.”
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बयान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, “यह सदन राज्यपाल को राजनीतिक उद्देश्यों से ऐसा कुछ करते हुए नहीं देख सकता है, जो इस विधानसभा की गरिमा का सम्मान न करके, लोगों की भावनाओं का सम्मान न करके और तमिल गान का अपमान करने का ‘दुस्साहस’ करके उनके पद और जिम्मेदारी को कम करता है. हमें ऐसी चीजें फिर से नहीं देखनी चाहिए.”
Published at : 11 Jan 2025 09:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे’, सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM नेता इम्तियाज जलील
ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें
इंग्लैंड के खिलाफ नए रोल में नजर आएंगे अक्षर, भारत ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक