हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडतब्बू की बड़ी बहन ने पहले सिख एक्टर से की शादी, फिर हिंदू से रचाया ब्याह, अब 55 की उम्र में जी रही ऐसी लाइफ
Farah Naaz: बॉलीवुड अदाकारा तब्बू 52 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. लेकिन उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस फराह नाज ने दो-दो शादी की है. वे 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
By : संदीप मेहरा | Updated at : 13 Sep 2024 01:33 PM (IST)
बॉलीवुड अदाकारा तब्बू ने 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थे. जबकि उनकी बड़ी बहन फराह नाज ने 80 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. एक समय वे अपनी फिल्मों और खूबसूरती के लिए चर्चा में रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे अब कहां हैं और क्या कर रही हैं. बता दें कि फराह ने दो शादी रचाई है.
फराह नाज का जन्म हैदराबाद में 9 दिसंबर 1968 को हुआ था. फराह अब 55 साल की हो चुकी हैं और लंबे समय से बॉलीवुड से दूर है.
फराह नाज ने 17 साल की उम्र में फिल्म ‘फासले’ से ग्लैमर की दुनिया में अपने कदम रखे थे. ये फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी.
फराह का फिल्मी करियर छोटा रहा है लेकिन वे चर्चा में रही हैं. ‘फासले’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने ‘वीरु दादा’, ‘ईमानदार’, ‘हमारा खानदान’, ‘वो फिर आएगी’, और ‘नकाब’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.
फराह ने अपने करियर के पीक पर शादी कर ली थी. बता दें कि उन्होंने दो-दो शादी की है. उनकी पहली शादी 1996 में एक्टर विंदु दारा सिंह से हुई थी. दोनों का एक बेटा फतेह हैं. हालांकि फराह और विंदु ने 2002 में तलाक ले लिया था.
सिख एक्टर विंदु दारा सिंह से तलाक लेने के अगले ही साल फराह नाज ने दूसरी शादी रचा ली थी. साल 2003 में एक्ट्रेस ने दूसरी शादी सुमित सहगल से की थी जो कि हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं.
फराह की गिनती कभी बॉलीवुड की चर्चित और खूबसूरत अदाकाराओं में होती थीं. हालांकि अब उनका लुक काफी बदल चुका है. उन्हें पहली नजर में तो पहचानना तक मुश्किल हो जाता है.
फराह अब एक गुमनाम लाइफ जी रही हैं और अपने घर परिवार को संभाल रही हैं.
Published at : 13 Sep 2024 01:29 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘गवाह से नहीं करेंगे बात’, सुप्रीम कोर्ट ने कौन सी शर्तों पर दी केजरीवाल को जमानत
Exclusive: AAP को कितनी सीटों का दिया था ऑफर? दीपेंद्र हुड्डा का खुलासा, सीएम केजरीवाल की जमानत पर भी बयान
मुस्लिम एक्ट्रेस ने पहले सिख फिर हिंदू शख्स से रचाई शादी, अब 55 की उम्र में जी रही ऐसी लाइफ
भारतीय मूल के इस व्यक्ति ने बेचा वारेन बफे की कंपनी के शेयर, 139 मिलियन डॉलर हुई कमाई
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. मनन द्विवेदीअसिस्टेंट प्रोफेसर, IIPA