Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Home देश डूसू चुनाव में छठे राउंड की मतगणना पूरी, अध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर

डूसू चुनाव में छठे राउंड की मतगणना पूरी, अध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर

by
0 comment
DUSU Election Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे शाम तक आ जाएंगे
DUSU Election Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे शाम तक आ जाएंगे

नई दिल्ली (DUSU Election Result 2024). दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवारों की धड़कनें काफी बढ़ी हुई हैं. कभी एबीवीपी आगे चल रही है तो कभी एनएसयूआई. सभी उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. डूसू चुनाव 2024 में 5 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में फैली गंदगी को देखते हुए नतीजों पर रोक लगा दी थी (Delhi University Chunav). फिर सफाई के बाद मतगणना की अनुमति दी गई है.

Delhi University Election: 6 राउंड की मतगणना पूरी, किसने मारी बाजी?
डूसू चुनाव 2024 की 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. इसमें अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर एनएसयूआई आगे है. जानिए अब तक के नतीजे.

अध्यक्ष
ऋषभ चौधरी एबीवीपी- 5821
रौनक खत्री एनएसयूआई- 6418

उपाध्यक्ष
भानु प्रताप एबीवीपी- 6405
यश नांदल एनएसयूआई- 5060

सचिव
मित्रविंदा कर्णवाल एबीवीपी- 5189
नम्रता जेफ मीणा एनएसयूआई- 5064

संयुक्त सचिव
अमन कपासिया Abvp- 4405
लोकेश NSUI- 7015

DUSU Election Result 2024: 5 राउंड की मतगणना पूरी, कौन है आगे?
डूसू चुनाव 2024 की 5 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. जानिए अब तक के नतीजे.

अध्यक्ष
ऋषभ चौधरी एबीवीपी– 3910
रौनक खत्री एनएसयूआई- 4559

उपाध्यक्ष
भानु प्रताप एबीवीपी- 3812
यश नांदल एनएसयूआई- 3506

सचिव
मित्रविंदा कर्णवाल एबीवीपी- 4308
नम्रता जेफ मीणा एनएसयूआई- 4425

संयुक्त सचिव
अमन कपासिया Abvp- 3788
लोकेश NSUI- 6065

DUSU Election Result 2024: डूसू छात्र संघ चुनाव में कौन है आगे?
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के चौथे राउंड की मतगणना में एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल की है. अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव, तीनों ही पदों की रेस में एनएसयूआई के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद की दौड़ में एबीवीपी आगे है.

DUSU Election Result 2024: डूसू चुनाव लाइव अपडेट
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2024 को दो राउंड की काउंटिंग के बाद कुछ देर के लिए रोक दिया गया है. दरअसल, एनएसयूआई के कार्यकर्ता मतगणना पर आपत्ति जता रहे हैं. वह हर घंटे ईवीएम का डेटा मांग रहे हैं. 11 बजे तक 2 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है.

DUSU Election Result 2024: 2 राउंड की काउंटिंग के बाद क्या हैं नतीजे?
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 2 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अभी तक एनएसयूआई लीड करते हुए नजर आ रही है.

अध्यक्ष पद 
ऋषभ चौधरी ABVP – 1829
रौनक खत्री NSUI – 2471
NSUI लीडिंग

उपाध्यक्ष पद
भानु प्रताप ABVP- 1366
यश नंदल NSUI- 1900
NSUI लीडिंग

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में वोटों की निगरानी के लिए कैंपस में 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों, केंद्रों में दो पाली में काउंटिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं. सुबह की शिफ्ट वालों के लिए सुबह 8 बजे से और शाम की शिफ्ट वालों के लिए दोपहर 2 बजे से काउंटिंग शुरू होगी (Delhi University Election Result). सीईओ ने 21 और 22 नवंबर को जांच करके साफ-सफाई से जुड़े सबूत जमा करने के बाद यह फैसला लिया है.

छात्रसंघ के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5 और सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं. इन चुनावों में ABVP, NSUI, SFI और आइसा में कौन बाजी मारेगा, जानिए लेटेस्ट अपडेट.

DUSU Election Result 2024 LIVE: डूसू में कौन कितना आगे?
दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी है. 11 बजे तक हुई गिनती में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चारों उम्मीदवार NSUI के उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं.

DUSU Election Result 2024 LIVE: जीत के बाद भी नहीं मना पाएंगे जश्न
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों से हलफनामा साइन करवाया है. इस हलफनामे में नतीजे जारी होने के बाद ढोल या लाउडस्पीकर बजाने, पटाखे फोड़ने से रोक और पैम्फलेट नहीं लगाने जैसी चीजें शामिल हैं. हलफनामें में कहा गया है कि जीत के बाद उम्मीदवार रोड शो या रैली भी नहीं निकाल सकेंगे. जो उम्मीदवार इन शर्तों का पालन नहीं करेंगे, उनकी जीत को रद्द किया जा सकता है या उन्हें पद से भी हटाया जा सकता है.

DUSU Election Result 2024 LIVE: डूसू छात्र संघ चुनाव में किसके बीच है मुकाबला?
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में कई कैंडिडेट्स के बीच टक्कर का मुकाबला है. यह चुनाव काफी रोचक है. जानिए डूसू छात्र संघ चुनाव 2024 के मेजर कैंडिडेट्स के नाम.

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषभ चौधरी, एनएसयूआई के रौनक खत्री और आइसा की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह, एनएसयूआई के यश नंदल और आइसा के आयुष मंडल के बीच मुकाबला है.

सचिव पद के उम्मीदवार
सचिव पद के लिए एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल का मुकाबला एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और एसएफआई की अनामिका के. से है.

संयुक्त सचिव के उम्मीदवार
संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कपासिया, एनएसयूआई के लोकेश चौधरी और एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल मैदान में हैं.

DUSU Election Result 2024 LIVE: छात्र संघ चुनाव के नतीजे से पहले DU कैंपस में फिर फैली गंदगी
छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती शुरू करने से पहले पूरे कैंपस का मुआयना किया गया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हर कॉलेज के बाहर सफाई देखने के बाद ही चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी थी. लेकिन मौजूदा हाल देखें तो हर कॉलेज के बाहर पोस्टर से पटी सड़कें नजर आ रही हैं. यह हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. हाई कोर्ट की रोक के 2 महीने बाद आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनावों की मतगणना चल रही है.

ABVP vs NSUI: 50 हजार से ज्यादा हैं वोट
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2024 में कुल 51379 छात्र-छात्राओं ने ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसके अलावा कॉलेज के छात्र संघ चुनाव के लिए भी उसी दिन मत पत्रों के माध्यम से मतदान हुआ था. इसका परिणाम कल यानी 24 नवंबर को घोषित कर दिया गया था. कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव के लिए मतपत्रों की गिनती 1 दिन पहले ही पूरी कर ली गई है. कल के इलेक्शन रिजल्ट में ABVP ने 5 कॉलेजों में जीत दर्ज की, जबकि NSUI ने 2 कॉलेजों में सभी पदों पर कब्जा कर लिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम.. कहां खुले स्कूल, कहां बंद? जानिए अपडेट

DUSU Election Result 2024: कहां जीती एनएसयूआई, कहां एबीवीपी का दबदबा?
दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों में हुए चुनावों के नतीजे रविवार को घोषित किए गए थे. इसमें कुछ कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कुछ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने जीत हासिल की है.

एबीवीपी रिजल्ट (ABVP DUSU)- एबीवीपी ने श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज में 1, मिरांडा हाउस में 2, रामजस कॉलेज में 4, लॉ सेंटर में 2, कैंपस लॉ सेंटर में 1, सत्यवती कॉलेज (सुबह की पाली) में 2, सत्यवती कॉलेज (सांध्य) में 2, लक्ष्मीबाई कॉलेज में 1, राजगुरु कॉलेज में 8, अंबेडकर कॉलेज में 4, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 4, राजधानी कॉलेज में 1 शिवाजी कॉलेज में 5, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 3, बीसीएएस भास्कराचार्य कॉलेज में 4 और भगिनी निवेदिता कॉलेज में 1 सीट जीती.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में इतनी खराब हुई हवा, स्कूलों के बाद अब DU और JNU भी बंद

एनएसयूआई रिजल्ट (NSUI DUSU)- एनएसयूआई ने 2 कॉलेजों में सभी पदों पर कब्जा कर लिया. एनएसयूआई ने अरबिंदो कॉलेज (सांध्य) और श्याम लाल कॉलेज में सभी पदों पर जीत दर्ज की. एनएसयूआई ने भगिनी निवेदिता कॉलेज में 5, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 3, मिरांडा हाउस में 1, जाकिर हुसैन कॉलेज (सुबह की पाली) में 2, पीजीडीएवी कॉलेज (सुबह की पाली) में 1, पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) में 2, भास्कराचार्य कॉलेज में 2, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में 1 और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में 1 सीट जीती.

Tags: Delhi news, Delhi University, Election News

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 08:39 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.