हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडडायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार… अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार… अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
Actress Comeback: कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पहली ही फिल्म से हिट हो गईं. लेकिन इनमें से कुछ हसीनाएं पॉपुलर होने के बाद भी इंडस्ट्री से दूरी हो गईं. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 01 Sep 2024 01:41 PM (IST)
आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म से डेब्यू किया था. फिल्मी दुनिया में शोहरत हासिल करने के लिए उन्होंने अपना नाम तक बदल लिया. कई फिल्मों में काम करने के बाद ये हसीना पर्दे से दूर हो गईं लेकिन अब दमदार वापसी के लिए तैयार हैं.
इस एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल लाइफ से तो दूरी बना ही ली, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत उलझनों का शिकार रहीं. शादी की तो कुछ सालों में तलाक हो गया और फिर इस एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी बीमारी का दर्द भी झेला.
ये एक्ट्रेस 1997 की फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली महिमा चौधरी हैं. ‘परदेस’ सुपरहिट हुई थी और फिल्म के साथ-साथ महिमा चौधरी भी रातों-रात स्टार बन गई थीं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिमा का असल नाम ऋतु चौधरी था. लेकिन अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने अपना नाम तक बदल लिया. ‘परदेस’ के डायरेक्टर सुभाई घई ने महिमा को सलाह दी थी कि उनकी फिल्मों की लीड एक्ट्रेसेस के लिए लेटर ‘M’ लकी रहता है. डायरेक्टर की बात मानते हुए एक्ट्रेस ने अपना नाम ऋतु से बदलकर महिमा कर लिया था.
1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग के दौरान महिमा चौधरी का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार बैंगलोर में एक ट्रक से टकरा गई और इस एक्सीडेंट में उनके चेहरे में कांच के कई टुकड़े चुभ गए.
महिमा चौधरी ने कामयाब करियर के बीच साल 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की कर ली. लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी 7 सालों तक ही चली और 2013 में उनका तलाक हो गया.
2016 में महिमा फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद ने भी पर्दे से गायब हो गईं. 2022 में महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि उन्होंने अपना ट्रीटमेंट कराया और अब वे पूरी तरह से रिकवर भी हो चुकी हैं.
अब महिमा चौधरी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कमबैक के लिए तैयार हैं. फिल्म में महिमा पुपुल जयाकर के रोल में दिखाई देंगी. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है. ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
Published at : 01 Sep 2024 01:41 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इंडिया में जिस जगह का पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से निकला ‘कनेक्शन’, वो अब क्यों होने जा रही नीलाम?
डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार… अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
जबलपुर-हैदराबाद IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
6 दिन का टेस्ट मैच खेलेगा न्यूजीलैंड, जानें भारत ने कब खेला? ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान 34 साल से नहीं खेले
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र