किसान आंदोलनः हिसार में जगजीत सिंह डल्लेवाल का समर्थन, 100 किसान अनशन पर बैठे, बोले-पंजाब के साथ हरियाणा के किसान
/
/
/
किसान आंदोलनः हिसार में जगजीत सिंह डल्लेवाल का समर्थन, 100 किसान अनशन पर बैठे, बोले-पंजाब के साथ हरियाणा के किसान
हिसार. हरियाणा के हिसार में स्थीनय किसानों ने पंजाब के किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. मंगलवार को हिसार लघु सचिवालय के बाहर किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए. 100 से ज्यादा किसान 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे हैं. किसानों का यह अनशन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा है. पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि हिसार में यह अनशन शुरू किया गया है. मंगलवार पूरी रात किसान यहीं रहेंगे और बुधवार सुबह 10 बजे तक यह अनशन जारी रहेगा. इसके बाद बुधवार को सरकार के साथ चंडीगढ़ में किसान कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक के बाद जैसे ही आदेश आएंगे, वैसे ही किसान आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे.
नेताओं ने कहा है कि सरकार इसी तरह आंदोलनकारी किसानों की मांगों को न मानकर तानाशाही रवैया अपनाए रखती है तो देश में एक बार फिर बड़ा आंदोलन खड़ा होगा. किसान नेताओं ने कहा की ने कहा कि किसान बॉर्डर पर 10 महीने से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों का दिल्ली जाने वाला रास्ता रोक रही है, जो सही नहीं है. जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार वार्ता करने के बजाय तरह-तरह के हत्थकंडे अपना रही है. किसानों पर बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और पिछले दिनों जब बॉर्डर पर शुभकरण शहीद हुआ तो हरियाणा के 12 टोल फ्री किए गए थे. हरियाणा के किसानों की मांग है कि वह बॉर्डर पर बैठे किसानों से बातचीत की जाए.
किसानों ने फूट पाटने की कोशिश
इस बार किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के किसानों ने दूरी बना रखी है. लेकिन अब किसानों की एकता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जब दिल्ली में आंदोलन हुआ तो पूरा किसान संयुक्त मोर्चा एक साथ था, मगर अब बॉर्डर पर अधिकतर पंजाब के किसान संगठन और कुछ हरियाणा के संगठन साथ बैठे हैं. अब प्रयास किया जा रहा है कि हरियाणा और पंजाब के सभी किसान संगठन एक होकर आंदोलन में भाग लें, इसको लेकर भूख हड़ताल शुरू की गई है. उधर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को 23वीं दिन में पहुंच गया है. वह हरियाणा और पंजाब की सीमा जींद जिले में खनौरी पर अनशन कर रहे हैं.
Tags: Kisan Andolan
FIRST PUBLISHED :
December 18, 2024, 06:58 IST