ठीक होकर घर पहुंची सांसद फूलो देवी, राज्यसभा में चक्कर खाकर गिरीं थीं, RML के डॉक्टरों ने बताया क्या हुआ था..
/
/
/
ठीक होकर घर पहुंची सांसद फूलो देवी, राज्यसभा में चक्कर खाकर गिरीं थीं, RML के डॉक्टरों ने बताया क्या हुआ था..
संसद सत्र के दौरान अचानक बेहोश होकर सदन में गिरीं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम फिलहाल पूरी तरह ठीक होकर घर आ गई हैं. शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एमपी नेताम को अचानक चक्कर आ गया था. उसके बाद उन्हें तुरंत संसद से एंबुलेंस से आरएमएल अस्पताल दिल्ली लाया गया था.
आरएमएल की ओर से बताया गया कि राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम संसद सत्र के दौरान चक्कर खा के गिर गई थीं. उस समय उनका ब्लड प्रेशर हाई था, जिसके बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें बीपी की दवा दी. जिस वक्त वे आरएमएल अस्पताल में आईं, उनका ब्लड प्रेशर 164/90 था. ऐसे में अस्पताल में उन्हें तुरंत एडमिट किया गया. यहां उनका ईसीजी किया गया तो बिल्कुल नॉर्मल आया. इसके साथ ही उनके शुगर की जांच और रूटीन ब्लड टेस्ट किए गए. उस वक्त सांसद होश में थीं.
हालांकि उसके बाद आरएमएल में न्यूरोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की टीम आई और फिर उनकी सलाह पर इनका सीटी स्कैन भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट भी नॉर्मल आई. वहीं कार्डियोलॉजिस्ट ने कहा कि चूंकि सांसद फूलो देवी को पहले से डायबिटीज थी और उनका बीपी भी एकदम से ट्रिगर हो गया था तो बुजुर्गों में इस तरह के लक्षण प्रकट हो जाते हैं.
इसके बाद सांसद का बीपी कुछ देर के बाद 136/80 आ गया था. फिलहाल वे एकदम ठीक हैं और उनकी रिक्वेस्ट पर कि वे घर जाकर ज्यादा आराम महसूस करेंगी. तो उन्हें दवाइयों पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही उनसे कहा है कि अगर कुछ भी परेशानी दिखाई दे तो किसी भी वक्त अस्पताल में आ जाएं. घर के लिए रवाना होने के दौरान सांसद की तबीयत एकदम ठीक थी.
ये भी पढ़ें
कोरोना, ब्लैक फंगस, मौत का डर, अब AIIMS ने खोज लिया इलाज, जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
Tags: Congress, Delhi news, Indian Parliament
FIRST PUBLISHED :
June 28, 2024, 19:42 IST