Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश ठीक करा लीजिए रेन कोट! हीटवेव का दौर खत्म, केवल यहां बच जाएगी गर्मी!

ठीक करा लीजिए रेन कोट! हीटवेव का दौर खत्म, केवल यहां बच जाएगी गर्मी!

by
0 comment

ठीक करा लीजिए रेन कोट और छाते! पूरे देश से हीटवेव का दौर खत्म, केवल यहां बच जाएगी गर्मी!

उत्तर भारत के अधिकतर इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं लेकिन अब आप परेशान मत होइए. जल्द ही आपको राहत महसूस होने वाली है. ऐसे में आप बारिश की तैयारी शुरू कर लीजिए. छाते और रेन कोट खरीद लीजिए या फिर पुराने पड़े हैं तो उसकी मरम्मत करा लीजिए. दरअलस, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में एक दो दिन के भीतर हीट वेव का दौर खत्म होने वाला है. आप इन ग्राफिक्स के जरिए बेहतर तरीक से आने वाले चार दिनों के मौसम के बारे में समझ सकते हैं. फिलहाल के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हीट वेव का दौरा चलेगा और ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

शुक्रवार, 14 तारीख. सबसे पहले आप इस ग्राफिक को देखिए. पूरे देश में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश को छोड़कर करीब-करीब पूरा देश पीले, भगवा और हल्के हरे रंग में रंग गया है. यहां पीले रंग से मतलब यह है कि यहां की गर्मी नॉर्मल इंसान के सहने लायक है. ऐसे में अब कुछ इलाकों को छोड़ दें तो करीब संपूर्ण भारत में नरमी की मार कम हुई है. नीचे की ग्राफिक में आप इसे स्पष्ट रूप से देख सकते हैं.

heat wave spell end soon in all over india only uttar pradesh delhi will suffer more in next week prepare for monsoon and rain in coming days

शनिवार, 15 जून की है. इस तस्वीर में आपको बिहार-झारखंड के ऊपर भी केसरिया रंग छा जाता है. यानी यहां अभी गर्मी है लेकिन वह खतरनाक किस्म की नहीं है. गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ सकते हैं. लेकिन, यह स्थिति बहुत तेजी से बदल रही है. नीचे वाली ग्राफिक से इसे समझ सकते हैं.

heat wave spell end soon in all over india only uttar pradesh delhi will suffer more in next week prepare for monsoon and rain in coming days

यह 16 जून की संभावित तस्वीर है. इस तस्वीर में साफ दिखाया गया है कि मोटे तौर पर देश के केवल दो राज्य उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल लाल रंग में रंगे हैं. यानी यहां भीषण गर्मी पड़ेगी और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है.

heat wave spell end soon in all over india only uttar pradesh delhi will suffer more in next week prepare for monsoon and rain in coming days

17 जून को मौसम में काफी बदला हो रहा है. इस दिन उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरा देश पीले, हल्के हरे और भगवा रंग में रंग जाता है. यानी उत्तर प्रदेश को छोड़कर इन सभी जगहों पर हीट वेव का दौर खत्म हो जाएगा. हल्के हरे रंग वाले इलाके यानी पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी भारत के कई राज्यों में मौसम काफी खुशनुमा हो जाएगा.

heat wave spell end soon in all over india only uttar pradesh delhi will suffer more in next week prepare for monsoon and rain in coming days

उधर, मौसम विभाग ने भी कहा है कि दक्षिणी भारत में एक से 12 जून की अवधि के दौरान सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई. मौसम विभाग ने कहा कि 19 जून के करीब दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.

Tags: Delhi Rain, Monsoon news, UP Weather

FIRST PUBLISHED :

June 14, 2024, 15:32 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.