हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाठंड से पहले कहर ढाएगी बारिश, 5 राज्यों में ला देगी ठिठुरन, जानें उत्तर भारत में कब बदलेगा मौसम
Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. बारिश का दौर थमने की बात सुबह-शाम की हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 18 Oct 2024 06:54 AM (IST)
उत्तर भारत ने जहां ठंड ने दस्तक दे दी हैं, वहीं देश के कुछ राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में हाल के समय में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. अगले एक सप्ताह में तापमान में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है. दिल्ली में 27 अक्टूबर के बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. नवंबर की शुरुआत में ठंड का अनुभव होने लगेगा.
अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां पर कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से भी नीचे लुढ़क गया है. जिस वजह से कई जिलों में ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भी अक्टूबर महीने के अंत तक सर्दी पड़ने लगेगी.
बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. यहां पर तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.
वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, हज़ारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवगढ़, जामताड़ा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बारिश होने की संभावना भी है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कर्नाटक के बेलगाम, धारवाड़, गदग, बेल्लारी, उत्तर कन्नड़, हावेरी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर और उडुपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Published at : 18 Oct 2024 06:54 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘हमने जैसा वादा किया था वैसा कर दिया, हिसाब बराबर’, सिनवार की मौत पर बोले नेतन्याहू
ठंड से पहले कहर ढाएगी बारिश, 5 राज्यों में ला देगी ठिठुरन, जानें उत्तर भारत में कब बदलेगा मौसम
दिल्ली में जानलेवा हुआ प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई 467 के पार, जानें IMD का अपडेट
‘जेलर’ जैसा जादू नहीं चला पाई रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’, 8दिनों में इतना हुआ कलेक्शन
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
मुकेश बौड़ाईChief Copy Editor