किसी का लिहाफ लै ले… ठंड देने वाली है दस्तक, UP-बिहार में गिरेगा पारा, जानें दिल्ली का हाल, IMD का अलर्ट
नई दिल्ली: नवंबर की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही गुनगुनी ठंड की आहट भी आने लगी है. हालांकि अभी भी देश के कई राज्यों में दिन में हल्की गर्मी महसूस होती है. लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने ठंड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. IMD ने कहा है कि तीन नवंबर से ठंड दस्तक देने वाली है, क्योंकि उत्तर और पूर्वी भारत में तीन डिग्री तक पारा गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन से सात नवंबर के बीच उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में 3 से 4 नवंबर और साउथ इंटीरियर कर्नाटक और लक्षद्वीप में दो नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कुछ इलाकों में बिजली कड़क सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार में 5 नवंबर को तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अब सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा. 5 नवंबर तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. यह तापमान भी हालांकि सामान्य से ज्यादा रहेगा. लेकिन, लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहनने की जरूरत खासतौर पर सुबह और शाम को पड़ने लगेगी.
यूपी-बिहार में गिरेगा पारा
IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों के तापमान मे2 से 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है. इससे ठंड में इजाफा होगा और ठंड की शुरुआत होगी. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश, आंधी आदि को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इसका मतलब यह है कि यूपी में मौसम साफ बना रहेगा. आने वाले दिनों में भी मौसम के साफ रहने की संभावना है. बिहार की बात करें तो यहां भी अब सुबह शाम हल्की सर्दी महसूस होगी.
अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे को दौरान, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
Tags: IMD alert, Weather Report, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
November 3, 2024, 06:13 IST