नई दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान टिकट न लेना कानूनन अपराध है. ज्यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा करते हैं. हालांकि कई बगैर टिकट यात्रा करते हैं. इसके अलावा तमाम ऐसे यात्री भी होते हैं, जो टिकट तो लेते हैं, पर एक गलती कर बैठते हैं और इस वजह से जुर्माना भरना पड़ता है. रेलवे ने ऐसे यात्रियों से 2.5 रुपये के करीब जुर्माना वसूला है. आप भी सफर के दौरान सचेत रहें और इस तरह की गलती न कर बैठें.
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है.
यात्री को नहीं मिलता ट्रेन का टिकट, दलाल बुक कर देते हैं कंफर्म टिकट, आरपीएफ ने किया खुलासा
रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर प्रयागराज मंडल में 22 ट्रेनों में सघन चेकिंग की गयी. इस चेकिंग अभियान में कुल 828 यात्रियों पर 5,75,140 रुपये जुर्माने के वसूल किए गए. इनमें से 495 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 2,55,530 रुपये वसूल किए गए.
आरपीएफ कर रही ट्रेनों की जांच, ब्रीफकेस में ऐसा कुछ मिला कि फटी रह गयीं आखें
वहीं 332 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 3,17,560 रुपये वसूल किए गए, बिना बुक किए गए समान वाले 1 यात्री को प्रभारित कर 2050 रुपये वसूल किए गए. उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें.
Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 07:01 IST