चंदौली. डीडीयू जीआरपी ( दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी है. जब चेकिंग के दौरान जीआरपी ने रेलवे के मोस्ट वांटेड चोर महेश डोम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था. गिरफ्तार चोर महेश शातिर किस्म का चोर है, ट्रेन में चोरी करने में इसे महारत हासिल है. बिहार से लेकर प्रयागराज तक ट्रेनों में चोरी के 34 मुकदमें दर्ज है. मुगलसराय जीआरपी और आरपीएफ ने इसे स्टेशन के पूर्वी छोर पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार चोर के पास से लाखों की कीमत के जेवरात और मोबाइल बरामद हुए है. जीआरपी इसे बड़ी सफलता मान रही है. जीआरपी पुलिस ने बताया कि पूछताछ में शातिर चोर ने चोरी की वजह नशा बताया है.
पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीडीयू जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सोमवार की सुबह 4:45 बजे संयुक्त पुलिस टीम ने डीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर जीटीआर ब्रिज के पास से पूरब दिशा से एक अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.
दो महिलाओं के साथ 1 युवक देखने पहुंचा पुष्पा मूवी, तभी हुआ कुछ ऐसा, दौड़कर पहुंचे SP
पूर्व मे पंजीकृत विभिन्न चोरी से सम्बन्धित मुकदमों के चोरी किए गए गये सामान जिसमें विभिन्न कंपनियों के 4 मोबाईल, चांदी के तीन पायल, एक जोड़ी सोने की बाली, सोने का एक लाकेट, एक लाल मोती युक्त सोने का मंगलसूत्र और नगद 10330/रूपये बरामद हुए है. गिरफ्त आए इस शातिर चोर के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार चोर महेश 29 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निवासी राम मंदिर क्षेत्र थाना कोतावाली मुगलसराय के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
फिलहाल वह वाराणसी स्थित पंचक्रोशी सालारपुर में रह रहा था. पूछताछ के दौरान बताया कि वह ट्रेनों और रेलवे स्टेशन परिसरों में यात्रियों के सामान की चोरी करके सामानों को अवैध तरीके से बेचने का कार्य काफी समय से कर रहा है. जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की ओर शातिर कृष्ण का अपराधी है गैंग बनाकर ट्रेन में चोरी करने की वारदात को अंजाम देता था चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इसे जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है.
Tags: Chandauli News, UP news
FIRST PUBLISHED :
December 9, 2024, 17:31 IST