55
- Hindi News
- Local
- Mp
- Barwani
- Fire Broke Out In A Garbage Dump At Barwani’s Trenching Ground
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के ढेर में लगी आग:ऊंची-ऊंची आग की लपट उठीं, धुएं से धुंध छाई
बड़वानी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर गुरुवार दोपहर को अचानक कचरे के ढेर में आग लग गई। इस दौरान ऊंची-ऊंची आग की लपट उठीं और क्षेत्र के वातावरण में धुएं की धुंध-छा गई। शाम 5 बजे तक नगर पालिका के कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करते रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका द्वारा शहर भर का कचरा एकत्रित कर
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें