मैं ट्रांसजेंडर हूं, चुनाव लड़ना चाहता हूं… हाईकोर्ट पहुंचा शख्स, सुरक्षा के लिए लगाई गुहार, जज ने दिया यह आदेश
मैं ट्रांसजेंडर हूं, चुनाव लड़ना चाहता हूं… हाईकोर्ट पहुंचा शख्स, सुरक्षा के लिए लगाई गुहार, जज ने दिया यह आदेश
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर राजन सिंह को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र से ट्रांसजेंडर राजन सिंह उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट से सुरक्षा देने की मांग की थी. उन्होंने पुलिस सुरक्षा और अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए निर्देश देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से कहा कि उनका मुवक्किल ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी से आता है. साउथ दिल्ली से राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के समर्थन से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरना चाहता है. 12 अप्रैल को बदरपुर में उसके दफ्तर पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. 14 अप्रैल को चुनाव आयोग के सामने एक आवेदन देकर सुरक्षा की मांग भी की गई थी लेकिन वहां से याचिकाकर्ता को कोई जवाब नहीं मिला.
यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट ने एक साल पहले खुद ही यह माना… केजरीवाल पर जज कर रहे थे तीखे सवाल, सिंघवी ने यूं किया बचाव
बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत वोटिंग छठे चरण में 25 मई को होनी है. राजधानी में नामांकन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. करीब एक सप्ताह तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. शहर में चुनाव प्रचार भी अब जोर पकड़ने लगा है. राजधानी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें से चार पर AAP और तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कब्जा करने में सफल रही थी. इस बार भी पार्टी का सभी 7 सीटें जीतने का दावा है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ‘गिरफ्तारी का जवाब वोट से’अभियान चलाकर लोगों से वोट मांग रही है.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Delhi news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 16:50 IST