शनिवार अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मनोरी गांव में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
.
मृतक के परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार की शाम को कुछ लोगों ने मृतक हरे सिंह को रस्सी से बांध कर घर से निकाला था। पुलिस शव का पंचनामा कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
युवक पर टोना टोटका का शक
मृतक हरे सिंह के भाई ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी परिवार में मृतक गुलाब सिंह, पत्नी झामल बाई और गुलाब की मां की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। परिवार के लोग मृतक पर टोना टोटका का शक करते थे। शुक्रवार शाम को हरे सिंह को गांव के कुछ लोग रस्सी से बांध कर घर से निकाल कर लाए थे और शनिवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस की पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए समनापुर भिजवाया है। वही मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। गांव के कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है।