इटावा में सोमवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब टूंडला-रांची स्पेशल एक्सप्रेस (08068) की दो सांडों से टक्कर हो गई। पिलखर नहर के पास रेलवे पुल पर शाम लगभग 6:30 बजे हुई इस घटना में दोनों सांडों की मौत हो गई।
.
नोएडा से कानपुर की ओर जा रही इस ट्रेन को हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से करीब 30 मिनट तक रोकना पड़ा। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और गैंगमैन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पशुओं को ट्रैक से हटाया। इस दौरान रेल यातायात बाधित रहा, लेकिन प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन की तकनीकी जांच की गई और सुनिश्चित किया गया कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। जांच के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।