होमस्पोर्ट्सक्रिकेटटी20 वर्ल्ड कप के लिए आज होना था पाकिस्तान टीम का एलान, PCB चीफ ने अचानक रुकवा दिया, जानिए क्यों
Pakistan T20 World Cup Squad: पाकिस्तानी क्रिकेट में फिलहाल ड्रामा चल रहा है. आज टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान होना था. जानिए एनाउंसमेंट को क्यों रोक दिया गया है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 24 May 2024 08:05 PM (IST)
पाकिस्तानी टीम में ड्रामा
Pakistan T20 World Cup Squad:: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आज यानी 24 मई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का एलान करने वाला था. अब मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड की एनाउंसमेंट को रोक दिया है. पाकिस्तानी टीम के एलान में देरी का कारण यह बताया जा रहा है कि चेयरमैन मोहसिन नक़वी खिलाड़ियों के चयन के संबंध में सिलेक्टर्स से मीटिंग ना होने से नाखुश हैं. वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला है, जिसकी शुरुआत 1 जून से होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिलेक्टर्स ने जिन खिलाड़ियों के नाम पर मोहर लगाई थी, उनसे PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी को कोई दिक्कत नहीं है. मगर वो चाहते थे कि प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करने के संबंध में एक मीटिंग बुलाई जानी चाहिए थी. वहीं ये भी खबर सामने आई है कि देरी के बावजूद पाकिस्तानी टीम की एनाउंसमेंट आज ही होनी है. याद दिला दें कि ICC ने वर्ल्ड कप के 15 मेंबर स्क्वाड की घोषणा के लिए आखिरी तारीख 25 मई तय की थी. यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शामिल 20 टीमों में से केवल पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टीम का एलान नहीं किया है. चयन समिति और चेयरमैन मोहसिन नक़वी की मीटिंग के तीन घंटे तक जारी रहने की उम्मीद जताई गई. दावा किया गया है कि इस मीटिंग के समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी टीम का एलान कर दिया जाएगा.
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा और पहली बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं. इन 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. पाकिस्तानी टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका चिर प्रतिद्वंदी भारत भी मौजूद है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए को रखा गया है. पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ मैच से करेगा.
यह भी पढ़ें:
Published at : 24 May 2024 07:53 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले दिग्विजय सिंह, मां के निधन पर जताया शोक
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज होना था पाकिस्तान टीम का एलान, PCB चीफ ने अचानक रुकवा दिया, जानिए क्यों
जन्मदिन पर दिखाया शक्तिप्रदर्शन, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे लड़ सकते हैं चुनाव
‘मैंने प्यार किया’ के बाद क्यों लगा था सलमान खान पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डा. फैयाज अहमद फैजीस्तंभकार